युवाओं के लिए 15 दिवसीय मल्टीलेयर कृषि पर विशेष प्रैक्टिकल कार्यशाला प्रारंभ
दिनांक 01 मार्च से 15 मार्च 2024 तक मल्टीलेयर कृषि से खेती को लाभकारी व स्वभ्लंभी बनाने हेतु प्राकृतिक जैविक कृषि फ़ार्म ग्राम कपुरिया झांसी रोड सागर मध्यप्रदेश में विशेष प्रैक्टिकल सत्र आयोजित किया गया जिसमे देश भर चयनित नो जवानों लिया गया जो कृषि व्यवस्था में उदाहरण बने !
यह कार्यशाला इन युवाओ सही राह दिखा कर इनकी कार्य क्षमता में बड़ोतरी करेगी !
क्रियाशील योजनाएं और परियोजनाएं:
- स्थानीय गाव क्षेत्रों में मल्टीलेयर कृषि अनुभव शिविरों का आयोजन।
- नौकरी दाताओं, विशेषज्ञों, और स्थानीय किसानों के साथ विशेष वार्ता एवं विचार-विमर्श सत्र।
- स्वच्छता अभियान और पर्यावरण संरक्षण के लिए कार्यशालाएं और गतिविधियां।
- युवा किसानों के बीच सृजनात्मकता और नवाचार को बढ़ावा देने के लिए क्रियाशील प्रोजेक्ट्स।
- स्थानीय समुदायों को लाभ पहुंचाने के लिए किसान बाजार और उद्यमिता को बढ़ावा देने वाली योजनाएं।
#Akash Chourasiya (आकाश चौरसिया)
प्राकृतिक जैविक कृषि सागर मध्यप्रदेश
#मल्टीलेयरकृषि #अभिकल्पकृषि #स्वयंरोजगार #जैविककृषि #प्राकृतिकखेती #बागबानी #हाइड्रोपोनिक्स #वन्यजनप्रबंधन #बागवानीविकसन #प्रबंधितकृषि #उच्चप्रदूषणदर #सुरक्षितआहार #जैविकउत्पाद #अनुष्ठानीयकृषि #हरितकृषि #हेल्दीलाइफस्टाइल #प्रदूषणमुक्तकृषि #बनेगाभारत #किसानसमृद्धि
सौo- गांव शहर की नई बातें, हिंदी समाचार- पत्र
सह- संपादक-- मनीष कनौजिया
और भी पढ़ें......