दिनांक 14 मई 2024 को ग्राम बसई काशीपुर ज़िला ऊधमनगर उतराखंड में 3 दिवसीय मल्टीलेयर कृषि पर कार्यशाला का शुभारंभ
माँ भारती के चरणों में पुष्पर्पण कर किया गया । कार्यशाला के उद्घाटन सत्र में सूर्या फ़ाउंडटेशन के वरिष्ट अधिकारी एवं प्राकृतिक जैविक कृषि के कार्य को आंगे बड़ा रहे श्री संजय वशिष्ठ जी थे ।
प्रारम्भिक सत्र में किसान भाई बहनों को मल्टीलेयर खेती की परिभाषा और सिद्धांत समझाये इस पद्धति के मूल सूत्र किसानों के साझा किया साथ ही बताया इस पद्धति का आविष्कार किन परिष्ठतियों में हुआ और ये कैसे छोटे किसानों को लाभ पहुँचा रही है ।
प्रायोगिक सत्र में कृषकों को खेत की तैयारी और इस पद्धति के अलग चरण की तैयारी प्रैक्टिकल करके सिखाई गई । यह कार्यशाला 16 मई तक चलेगी….
आकाश चौरसिया
प्राकृतिक जैविक कृषि सागर मध्यप्रदेश
सौo- गांव शहर की नई बातें, हिंदी समाचार- पत्र
सह- संपादक-- मनीष कनौजिया
और भी पढ़ें......