*कप्तान अभिषेक सिंह के कुशलमार्ग निर्देशन में बुढ़ाना थाना प्रभारी निरीक्षक आनंद देव मिश्रा व उनकी टीम एक तरफ तो मुठभेडों में इनामी बदमाशों को जानकी बाजी लगाकर उनको जेल की चार दिवारी में पहुंचाने के काम किये हुए,तो वही शराब का अवैध कारोबार करने वाले माफियाओं पर लगाम लगाकर उनको सबक सीखा रही*
*पुलिस अधीक्षक ग्रामीण आदित्य बंसल व क्षेत्राधिकारी बुढाना गजेन्द्र पाल सिंह के कुशल नेतृत्व में लगातार बुढाना थानाप्रभारी आनन्द देव मिश्रा व आबकारी निरीक्षक महेश नन्दन लाल व प्र0नि0 राजीव कुमार सर्विलांस सेल व उ0नि0 संदीप कुमार व है0 का. संजय कुमार व का.मोहित कुमार व का0 नकुल सागवान व का0 अंकित कुमार व का0 अंकुर ने सफलता प्राप्त करते हुए लाखों रुपये की अवैध शराब का जखीरा बरामद कर एक ट्रक व एक फॉर्च्यूनर गाड़ी भी की बरामद*
मुज़फ्फरनगर।वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अभिषेक सिंह के कुशल मार्ग निर्देशन में बुढ़ाना थाना प्रभारी निरीक्षक आनंद देव मिश्रा व उनकी टीम एक तरफ तो मुठभेडों में इनामी बदमाशों को जानकी बाजी लगाकर उनको जेल की चार दिवारी में पहुंचाने के काम किये हुए हैं तो वही शराब का अवैध कारोबार करने वाले बड़े माफियाओं पर लगाम भी लगाने में कोई कसर नहीं छोड़ रही है।
आनंद देव मिश्रा ऐसे थानाप्रभारी है और बहुत ही मेहनती व बड़ी तत्परता व तल्लीनता के साथ किसी भी काम को बखूबी अंजाम देते हैं उनके कार्य प्रणाली हर प्रकार से सराहनीय और प्रशंसनीय रही है।आज भी एक बार फिर अपनी बेहतर कार्यप्रणाली का लौहा मनवाते हुए बुढाना थानाप्रभारी निरीक्षक आनंद देव मिश्रा के नेतृत्व में आबकारी निरीक्षक महेश नन्दन लाल व प्र0नि0 राजीव कुमार सर्विलांस सेल व उ0नि0 संदीप कुमार व है0 का. संजय कुमार व का.मोहित कुमार व का0 नकुल सागवान व का0 अंकित कुमार व का0 अंकुर कुमार आदि ने एक बड़ी सफलता प्राप्त करते हुए आगामी लोकसभा चुनाव के दृष्टिगत पंजाब राज्य से तस्करी कर बिहार ले जायी जा रही लगभग 40 लाख रुपये की अवैध शराब जब्त करते हुए 02 अभियुक्तों से 535 पेटी अंग्रेजी शराब व तस्करी के लिए प्रयुक्त फर्जी नम्बर प्लेट लगे ट्रक व 01 कार के साथ गिरफ्तार किया हैं पकड़े गये अभियुक्तगण पुलिस से बचने के लिए अवैध शराब को ट्रक में भरकर प्लाई के नीचे छिपा कर करते थे तस्करी करते थे लेकिन आज बुढाना थाना पुलिस व आबकारी की संयुक्त टीम की नजरों से नही बच पाएं।वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अभिषेक सिंह के निर्देशन में चलाये जा रहे अभियान के अर्न्तगत पुलिस अधीक्षक ग्रामीण आदित्य बंसल के निकट पर्यवेक्षण तथा क्षेत्राधिकारी बुढाना गजेन्द्र पाल सिंह एवं प्रभारी निरीक्षक बुढाना आनन्द देव मिश्र के कुशल नेतृत्व में बुढाना थाना पुलिस व आबकारी की संयुक्त टीम ने आज दौराने चौकिंग 02 अन्तरराज्यीय शराब तस्कर अभियुक्तगण को खतौली तिराहे के पास से गिरफ्तार किया गया है। अभियुक्तगण के कब्जे से पंजाब राज्य से लायी जा रही करीब 40 लाख रूपये कीमत की 535 पेटी अवैध शराब व घटना में प्रयुक्त ट्रक मय फर्जी नम्बर प्लेट व 01 कार को बरामद किया गया। अभियुक्तगण की गिरफ्तारी एंव बरामदगी के सम्बन्ध में थाना बुढाना पुलिस द्वारा अग्रिम विधिक कार्यवाही की जा रही है।गिरफ्तार अभियुक्तगण के नाम मनी राणा पुत्र जगतराम निवासी तुगालागेट मन्दिर वाली गली थाना सदर जनपद अमृतसर, पंजाब व गुरआशिष पुत्र पवन कुमार निवासी 8/6 स्काई नेट टावर्स पटियाला रोड जिकरपुर थाना जिकरपुर मोहाली, पंजाब हैं।पकड़े गये अभियुक्तों के कब्जे से 535 पेटी अवैध अंग्रेजी शराब इम्पीरियल ब्लू मार्का फोर सैल इंन पंजाब (कीमत करीब 40 लाख रूपये ) व तस्करी में प्रयुक्त 01 ट्रक मय फर्जी नम्बर प्लेट व 01 फोरच्यूनर कार न0 क्स् 9ब्।म् 0728(घटना में प्रयुक्त)भी बरामद की हैं।पूछताछ का विवरण- अभियुक्तगण द्वारा पूछताछ के दौरान बताया गया कि लोकसभा चुनाव की घोषणा होते ही बिहार में शराब की डिमाण्ड बढ जाती है जिस कारण हम लोग पंजाब राज्य से ट्रक में अवैध शराब भरकर प्लाई के नीचे छिपा कर पंजाब से हरियाणा, उत्तरप्रदेश के रास्ते होते हुए बिहार राज्य लेकर जा रहे थे। पुलिस से बचने के लिए हम लोग ट्रक के ऊपर फर्जी नम्बर प्लेट लगा लेते थें। जिसमे मनी राणा का कार्य शराब को ट्रक में छिपाकर बिहार ले जाने का है तथा गुरआशिष का कार्य बिहार में बिक्री कराने का है। इस कार्य में हमारे साथी 1. रोहित खुराना पुत्र सेवाराम निवासी स्टेट कालोनी थाना सदर, अमृतसर. पंजाब 2. सोनू पुत्र नामालूम निवासी तरनतारण 3. राजेश पुत्र नामालूम निवासी भिवानी हरियाणा भी शामिल है जो हमें अमृतसर से शराब भरकर देते है जिसें हम बिहार पहुंचाने का कार्य करते है। जिसको पहुचानें के लिए हमे पैसें दिए जाते है। आज भी हम ट्रक पर फर्जी नम्बर प्लेट लगाकर उसमें अवैध शराब भरकर ले जा रहे थे जिसे आपने पकड लिया। गिरफ्तार अभियुक्तगण के अपराधिक इतिहास की जानकारी की जा रही है।
सौo- उन्नत गांव शहर की नई बातें, हिंदी समाचार- पत्र
सह- संपादक-- मनीष कनौजिया