नमस्कार साथियों वन्देमातरम् जय गौ माता की
सागर मध्यप्रदेश में 15 मार्च से 7 दिवसीय मल्टीलेयर कृषि प्रैक्टिकल कार्यशाला प्रारंभ देश भर के 11 राज्यो से किसान भाई बहन शामिल हुए
यह कार्यशाला नरयवली विधानसभा क्षेत्र के पूर्व मंत्री मध्यप्रदेश शासन श्रीमान नारायण कवीरपंथी जी के द्वारा डीप प्रज्वलित करके किया गया
श्रीमान कबीरपथी जी ने अतिथि उद्बोधन में कहा सागर में ये आयोजित हो रही किसान के हित में है यह कार्यशालाएँ किसान को आत्मनिर्भर बनाने की राह दे रही है और मल्टीलेयर कृषि छोटे और मझोले किसानों के लिए वरदान है ।
कार्यशाला में पहले दिन किसान भाई बहनों के कृषि के अनेक लाभकारी मॉडल विजित कराये अगले 7 दिन तक किसान मिल कर मल्टीलेयर कृषि का विस्तार से प्रैक्टिकल करेंगे ।
Akash Chourasiya
स्वयंरोजगार #जैविककृषि #प्राकृतिकखेती #बागबानी #हाइड्रोपोनिक्स #वन्यजनप्रबंधन #बागवानीविकसन #प्रबंधितकृषि #उच्चप्रदूषणदर #सुरक्षितआहार #जैविकउत्पाद #अनुष्ठानीयकृषि #हरितकृषि #हेल्दीलाइफस्टाइल #प्रदूषणमुक्तकृषि #बनेगाभारत #किसानसमृद्धि
सौo- उन्नत गांव शहर की नई बातें, हिंदी समाचार- पत्र
सह- संपादक-- मनीष कनौजिया