नमस्कार साथियों वन्देमातरम् जय गौ माता की
सागर में मल्टीलेयर फार्मिंग और प्राकृतिक जैविक कृषि पर प्रति माह होने वाली कार्यशाला का समापन दिनांक 27 और 28 मार्च को होने वाली कार्यशाला के समापन सत्र में विश्वहिन्दुपरिषद के गौ रक्षा विभाग के केन्द्रीय मंत्री आदरणीय उमेश पोरवल जी का आगमन हुआ।
किसान भाइयों से विष्मुक्त गौ आधारित कृषि पर मार्गदर्शन दिया व सागर प्राकृतिक जैविक कृषि फ़ार्म पर चल रही सभी ग्राम स्वभ्लभन और आत्मनिर्भर किसान हेतु गतिविधियों का अवलोकन किया।
कार्यशाला में किसान भाईयो को प्राकृतिक खेती के महत्व बताये और फ़ार्म पर मल्टीलेयर से लेकर अनेक पधत्तियों से उगाई जा रही 70 से ज़्यादा फ़सलो का अवलोकन किया कृषि में प्रोसेसिंग के महत्व को समझा और कृषि उत्पाद बनाने की बहुत सी छोटी छोटी मशीनों के बारे में व्योहारिक प्रशिक्षण दिया ।
#Akash Chourasiya (आकाश चौरसिया)
प्राकृतिक जैविक कृषि सागर मध्यप्रदेश
#मल्टीलेयरकृषि #अभिकल्पकृषि #स्वयंरोजगार #जैविककृषि #प्राकृतिकखेती #बागबानी #हाइड्रोपोनिक्स #वन्यजनप्रबंधन #बागवानीविकसन #प्रबंधितकृषि #उच्चप्रदूषणदर #सुरक्षितआहार #जैविकउत्पाद #अनुष्ठानीयकृषि #हरितकृषि #हेल्दीलाइफस्टाइल #प्रदूषणमुक्तकृषि #बनेगाभारत #किसानसमृद्धि
सौo- गांव शहर की नई बातें, हिंदी समाचार- पत्र
सह- संपादक-- मनीष कनौजिया
और भी पढ़ें......