दिनांक:- 06.02.2024
स्थान:- राज्य आपदा मोचन बल, मुख्यालय नूरनगर भदरसा बिजनौर लखनऊ ।
एसडीआरएफ मुख्यालय का भ्रमण तथा निरीक्षण करने पहुंचे : एडीजी श्री सुजीत पाण्डेय।
राज्य आपदा मोचन बल (एसडीआरएफ) वाहिनी मुख्यालय का भ्रमण/निरीक्षण करने पहुंचे अपर पुलिस महानिदेशक पीएसी श्री सुजीत पाण्डेय, जहाँ पर एसडीआरएफ सेनानायक डॉ. सतीश कुमार ने पुष्प गुच्छ देकर स्वागत किया और एसडीआरएफ की कार्यप्रणाली को डिमॉन्सट्रेशन के माध्यम से जानकारी दी गई।
अपर पुलिस महानिदेशक पीएसी ने राज्य आपदा मोचन बल मुख्यालय के प्रशासनिक भवन, एस.डी.आर.एफ. कंट्रोल रूम, ओपन जिम, टाइप -3 आवास, वेयर हाउस, परिवहन शाखा तथा ऑक्सीजन प्लांट का भ्रमण किया और आवश्यक निर्देश दिये । साथ ही एस.डी.आर.एफ. की प्रदर्शनी कक्ष में उपलब्ध आधुनिक उपकरणों के बारे में जानकारी ली। तत्पश्चात आयोजित सैनिक सम्मेलन में कर्मचारियों की व्यक्तिगत/सार्वजानिक समस्याओ से अवगत होकर उनके निराकरण हेतु सम्बन्धित को निर्देशित किया गया। जवानो का मनोबल बढ़ाने हेतु सम्मेलन के दौरान अपर पुलिस महानिदेशक द्वारा 02 जवानो को नगद पुरस्कार से पुरस्कृत किया गया। एसडीआरएफ सेनानायक डॉ. सतीश कुमार द्वारा अपर पुलिस महानिदेशक पीएसी को एसडीआरएफ का प्रतीक चिन्ह व श्री राम मंदिर स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया।
इस दौरान एस.डी.आर.एफ़. के उप सेनानायक श्री हरेन्द्र प्रताप यादव व अन्य आधिकारी/कर्मचारी मौजूद रहे।
सौo- गांव शहर की नई बातें, हिंदी समाचार- पत्र
सह- संपादक-- मनीष कनौजिया
और भी पढ़ें......
32 वीं वाहिनी पीएसी की 'पाइप बैंड': महामहिम राज्यपाल द्वारा रनर अप से पुरस्कृत | PAC |
रिटायरमेंट के बाद सेना के जवानों ने अपनाया गौ आधारित विषमुक्त खेती का संकल्प! जानिए कैसे दिनांक 23 जनवरी 2024 को हुई प्राकृतिक जैविक मल्टीलेयर कृषि कार्यशाला में जवानों को दिया गया प्रशिक्षण
राज्य आपदा मोचन बल, मुख्यालय नूरनगर भदरसा बिजनौर लखनऊ | SDRF |
वीडियो.....