Ads 1

राज्य आपदा मोचन बल, मुख्यालय नूरनगर भदरसा बिजनौर लखनऊ | SDRF |

 प्रेस नोट


दिनांक:- 17.01.2024

स्थान:- राज्य आपदा मोचन बल, मुख्यालय नूरनगर भदरसा बिजनौर लखनऊ ।




एसडीएमए उ.प्र. के उपाध्यक्ष योगेन्द्र डिमरी ने किया एसडीआरएफ उ.प्र. मुख्यालय का निरीक्षण


राज्य आपदा मोचन बल (#SDRF) वाहिनी मुख्यालय का भ्रमण तथा निरीक्षण करने पहुंचे उत्तर प्रदेश राज्य आपदा प्रबन्धन प्राधिकरण के उपाध्यक्ष लेफ्टिनेंट जनरल योगेन्द्र डिमरी। जहाँ पर एसडीआरएफ सेनानायक डॉ0 सतीश कुमार द्वारा गर्मजोशी के साथ स्वागत किया और एसडीआरएफ की कार्यप्रणाली तथा आधुनिक उपकरणों की जानकारी प्रस्तुतीकरण व वीडियो के माध्यम से दी गई। साथ ही एसडीआरएफ में नियुक्त अधिकारी/कर्मचारी को 30% प्रोत्साहन/जोखिम भत्ता प्रदान किए जाने तथा प्रदेश में विभिन्न स्थानों पर आर.आर.सी.(रिजनल रेस्पॉन्स सेन्टर) केन्द्र बनाए जाने पर चर्चा की गई।









सेनानायक डॉ. सतीश कुमार ने बताया कि वर्त्तमान में एसडीआरएफ के पास आधुनिक उपकरणों जैसे- रिमोट संचालित लाइफ बॉय, जल में चलने वाले हल्के व भारी रबराइज्ड इन्फ्लेटेबल मोटर बोट, अण्डर वाटर कम्युनिकेशन सेट, केमिकल लाइट स्टिक फॉर अण्डर वाटर, अण्डर वाटर हेड लैम्प, विक्टिम लोकेटिंग कैमरा व अन्य आधुनिक उपकरण उपलब्ध हैं, जिनकी सहायता से किसी भी आपात स्थिति में प्रभावी/सफल रेस्क्यू किया जा सके।











साथ ही साथ एसडीआरएफ के पास कुशल गोताखोर व ट्रेंड प्रशिक्षक उपलब्ध है, जो रेस्क्यू कार्य के अतिरिक्त प्रदेश भर में स्कूल/कालेज के विद्यार्थियों, ग्रामीण क्षेत्र के लोगो, व्यावसायिक प्रतिष्ठानों के लोगो, पुलिस के जवानो, लेखपालो, पीआरडी, मंगल दल व अन्य लोगो को आपदा मित्र के रूप में तैयार करते हैं।



सौoगांव शहर की नई बातें, हिंदी समाचार- पत्र

सह- संपादक-- मनीष कनौजिया


और भी पढ़ें......


Empowering YUVA: BJP MLA Dr. Rajeshwar Singh Launches ‘YUVA@ Sarojini Nagar Conclave’


वीडियो.....



















Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.