नमस्कार साथियों वन्देमातरम् जय गौ माता की
30 दिवसीय सर्टिफिकेट कोर्स के 13वे दिन प्रतिभागियों को तकनीकी सत्र में उद्यानिकी विभाग सागर मध्यप्रदेश से श्री अश्वनी मोडले जी ने कृषकों को भारत सरकार एवं राज्य सरकार द्वारा किसान व कृषि की उन्नति में चलाई जा रही लाभकारी योजनाओ के बारे में बताया।
उन्होंने फसल उगाने से लेकर पोस्ट हार्वेस्टिंग तक में लाभ पहुँचाने वाली सभी लाभकारी योजनाओं के बारे में बताते हुए यह भी बताया इसके लिए कहा और कैसे आवेदन कर सकते है।
और पात्रता के बारे में भी बताया । व्योहारिक सत्र में कृषकों को इंटर क्रॉपिंग और मिक्स क्रॉपिंग पदत्ती से खेती में लाभ के बारे में बताया गया और प्रैक्टिकली फ़सलो अवलोकन भी कराया गया।
#Akash Chourasiya (आकाश चौरसिया)
प्राकृतिक जैविक कृषि सागर मध्यप्रदेश
सौo- गांव शहर की नई बातें, हिंदी समाचार- पत्र
सह- संपादक-- मनीष कनौजिया
और भी पढ़ें......
Organic Farming Method द्वारा सभी फलदार पौधों को सुरक्षा देने हेतु जैविक पैंट तैयार करने की जानकारी एवं सरल बिक्री के तरीक़े समझाए
सरोजनी नगर अवध प्रेस क्लब की मासिक बैठक का का आयोजन तथा पूर्व आयोजित कार्यक्रम के तहत तहरी भोज का आयोजन किया गया।
वीडियो.....