नमस्कार साथियों वन्देमातरम् जय गौ माता की
दिनांक 14 दिसंबर 2023 को ग्राम मेरे गांव तहसील शाहपुरा #Jabalpur #Madhya Pradesh (जबलपुर मध्यप्रदेश)में एक दिवसीय #Natural Organic Farming Workshop (प्राकृतिक जैविक कृषि पर कार्यशाला) संपन्न।
यह कार्यशाला क्षेत्रीय जैविक एवं प्राकृतिक खेती केंद्र नागपुर एवं कृषि एवं किसान कल्याण मंत्रालय भारत सरकार के सयुक्त तत्वावधान की गई कार्यशाला का उद्खाटन मुख्य मार्गदर्शक गौ पालन संवर्धन बोर्ड के अध्यक्ष मध्यप्रदेश माननीय महामंडलेश्वर स्वामी अख़लेश्वरानन्द गिरी महाराज, मुख्य अतिथिति डॉ जितेन्द्र जमादार जी, डॉ अमित त्रिपाटी सीईओ साइटोलाइफ़ मुंबई, डॉ ए एस राजपूत रीजनल डायरेक्टर नेचुरल एंड आर्गेनिक फार्मिंग एवं डॉ प्रवीण के वुटला द्वारा किया गया।
इस कार्यशाला में 500 से ज़्यादा दूर दूर से किसान भाई बहन शामिल हुए। किसानों को प्राकृतिक जैविक मल्टीलेयर कृषि मॉडल की चर्चा की गई किसानों को स्लाइड के माध्यम से विभिन्न मॉडल बताये। गये उसके फ़ायदे बताए गये एवं कृषि के संपूर्ण विकास मॉडल पर अपने विचार और नवाचार रखे ! कार्यशाला में डॉ जमादार ने मिट्टी को ज़हर से बचाने का आग्रह किया।
स्वामी जी ने किसानों को भारतीय गाय के फ़ायदे बताया और किसानों को समझाया की वो गौ पालन कर खेती शुरू करे यह खेती का हिस्सा है । डॉ त्रिपाटी ने किसानों को मिट्टी का विज्ञान बताया और ज़हर से बचाकर उसे स्वस्थ बनाने का फार्मूला भी समझाया डॉ राजपूत जी ने किसानों भारत सरकार की तरफ़ से चलाई जा रही अनेक लाभकारी योजनाओं के बारे में किसानों को अवगत कराया, सर्टिफ़िकेशन की स्कीम के बारे बताया की किसान अपनी मिट्टी और उत्पादों का सर्टिफ़िकेशन करा सकता है ।
Akash Chourasiya (आकाश चौरसिया)
प्राकृतिक जैविक कृषि सागर मध्यप्रदेश
और भी पढ़ें......