Ads 1

बिना इलाज किसी भी मरीज को न लौटाया जाए: #Deputy CM Brajesh Pathak | SGPGI | Lucknow |



#SGPGI संजय गांधी पीजीआई का 40 स्थापना दिवस समारोह मना




लखनऊ 14 नवम्बर 

संजय गांधी पोस्ट ग्रेजुएट इन मेडिकल सांइसेंज ने 40 वर्षों में खूब सोहरत बटोरी है। यहां मरीजों को विश्वस्तरीय उपचार उपलब्ध कराया जा रहा है। गुणवत्तापरक शोध हो रहे हैं। संस्थान के #Doctor ही नहीं सभी स्तर के कर्मचारी अपने दायित्वों को पूरी ईमानदारी से निभा रहे हैं। यही वजह है कि संस्थान दिनों दिन तरक्की कर रहा है।





यह बातें #Deputy CM Brajesh Pathak (डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक) ने कही।वह बृहस्पतिवार को #SGPGI के 40 वें स्थापना दिवस समारोह को संबोधित कर रहे थे।डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक ने कहा कि संस्थान मरीजों को और बेहतर उपचार मुहैया कराए। किसी भी मरीज को बिना इलाज न लौटाया जाए। इसके लिए ओपीडी से लेकर इमरजेंसी तक की व्यवस्था को और बेहतर किया जाए। डॉक्टर व कर्मचारियों की कमी को दूर किया जाए। ताकि रोगियों के उपचार में डॉक्टर व कर्मचारियों की कमी आड़े न आए। उन्होंने कहा कि बेड न होने की बात कहाकर रोगियों को लौटाया जा रहा है। बेड भरे होने की दशा में स्ट्रेचर या एम्बुलेंस में प्राथमिक उपचार मुहैया कराया दूसरे सरकारी अस्पताल में मरीज को रेफर करें। इसके लिए सरकारी अस्पतालों से भी समन्वय स्थापित करें। उन्होंने कहा कि यदि आप दूर जाकर रोगियों को उपचार मुहैया नहीं करा सकते हैं तो कम से कम अस्पताल आने वाले को तो देखे। हर मरीज को भगवान मान कर सेवा करें।





डॉक्टर की नजर में कोई मरीज पराया नहीं होना चाहिए। गरीब व अमीर मरीज एक समान होते हैं। हमारे ऊपर प्रदेश की 25 करोड़ लोगों की जवाबदेही। सरकार संस्थान की हर संभव मदद कर रही है। यदि किसी स्तर पर कोई अड़चन आ रही है तो सीधे हमसे बात करें। चिकित्सा शिक्षा राज्य मंत्री मयंकेश्वर शरण सिंह ने कहा कि स्वास्थ्य सेवाओं में तेजी से सुधार हो रहा है। नए अस्पताल व मेडिकल संस्थान स्थापित किए जा रहे हैं। #MBBS, #PG व #Super Speciality की सीटों में इजाफा किया जा रहा है। आने वाले दिनों में डॉक्टरों की कमी को दूर करने में मदद मिलेगी।पीजीआई के निदेशक डॉ. आरके धीमन ने कहा कि #brain tumor ब्रेन ट्यूमर से पीड़ितों के लिए संस्थान में गामा नाइफ स्थापित की जाएगी। पीपी मॉडल पर भी गामा नाइफ स्थापित की जा सकती है। #Emergency के 210 बेड 6 महीने के अंदर क्रियाशील करेंगे।कार्यक्रम में डॉक्टरों को उपाधि प्रदान की गई।


और भी पढ़ें......

Natural Organic Farming Workshop | Sahpura | Jabalpur | Madhya Pradesh | Akash Chourasiya |

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.