हर्षोल्लास के साथ क्रिएटिव कॉन्वेंट कॉलेज में मनाया गया क्रिसमस का पर्व।
#Sarojini Nagar।
सरोजिनी नगर क्षेत्र के शांति नगर स्थित क्रिएटिव कॉन्वेंट कॉलेज में बच्चों के बीच शुक्रवार को हर्षोल्लास के साथ क्रिसमस मनाया गया। स्कूल के शिक्षार्थी छात्र छात्राओं ने ने ईसामसीह के जीवन पर आधारित कार्यक्रम और जिंगल बेल की प्रस्तुति दी।
#School #Campus ‘Jingle Bells, Jingle Bells, देखो आया है’ गीतों से गूंज उठे। शिक्षार्थियों ने स्कूल में रंगारंग कार्यक्रम प्रस्तुत किए। सांता ने बच्चों को #Gift भेंट किए। सांता क्लाज ने बच्चों को toffees and chocolates बांटीं। कार्यक्रम का संचालन निर्देशिका ऋषिका सचान द्वारा किया गया।
कॉलेज में क्रिसमस-डे पर प्रभु यीशु के जन्म को दर्शाया गया। बच्चों ने सांता क्लाज की रंग-बिरंगी ड्रेस पहनी।नन्हे-मुन्ने बच्चों ने मनमोहक कार्यक्रम पेश किए। कॉलेज प्रबंधक इंजीनियर योगेंद्र सचान ने क्रिसमस और नववर्ष की शुभकामनाएं देते हुए प्रभु यीशु के जीवन का वर्णन करते हुए बच्चों को बारे में अद्भुत जानकारियां दी।
सौo- गांव शहर की नई बातें, हिंदी समाचार- पत्र
सह- संपादक-- मनीष कनौजिया
और भी पढ़ें......
Organic Farming Methods Workshop For Army Pensioners | Multilayer Agriculture | Akash Chourasiya |
संसद और श्रीराम जन्मभूमि पर आतंकी हमले को PAC ने किया था निष्फल: CM Yogi Adityanath | UP | Lucknow |
वीडियो....