नमस्कार साथियों वन्देमातरम् जय गौ माता की
#Indian Army ने #natural #organic #farming से देशी बीजों की उगाई जा रही फ़सलों का प्रशिक्षण प्राप्त किया।
आज दिनांक 22 दिसंबर 2023 को सेना के पैन्सनर जवानों के लिए एक दिवसीय Natural Organic Multilayer Farming (प्राकृतिक जैविक मल्टीलेयर कृषि) पर #Workshop रखी गई जिसमे लगभग 100 जवान शामिल हुए।
कार्यशाला में जवानों को प्राकृतिक जैविक कृषि से खेती को लाभकारी धंधा बनाने के सूत्र बताये गये जवानों को बताया गया की खेती में नई परिभाषा के साथ कार्य करना पड़ेगा कृषि को केवल वैगन , टमाटर उगाने तक ही सीमित ना रखे इसको अंतिम अंजाम दे।
केवल कृषि में ही कम समय में कई गुना उत्पादन लिया जा सकता है परंतु किसान बीज, खाद और दवाई का हिसाब करने के बाद कुछ नहीं पता है इसका प्रबंधन करने से इसे फ़ायदे में बदला जा सकता है । जवानों को प्राकृतिक जैविक विधि से उगाई जा रही देशी गेहूं की , चने की, अरहर की , केले की विभिन्न फ़सलो पर व्योहारिक प्रशिक्षण दिया गया।
सेना को मल्टीलेयर कृषि नवाचार के भी विभिन्न मॉडलो को प्रैक्टिकली भ्रमण करा कर प्रशिक्षण दिया गया।
आकाश चौरसिया
प्राकृतिक जैविक कृषि सागर मध्यप्रदेश
सौo- गांव शहर की नई बातें, हिंदी समाचार- पत्र
सह- संपादक-- मनीष कनौजिया
और भी पढ़ें......