नमस्कार साथियों वन्देमातरम् जय गौ माता की
किसान दिवस पर किसानों के साथ किसानों के लिए एक दिवसीय #Multilayer Natural Organic Agriculture Workshop (मल्टीलेयर प्राकृतिक जैविक कृषि कार्यशाला) संपन्न, किसानों से समझी #Turmeric Processing (हल्दी प्रोसेसिंग) की नई तकनीक।
आज दिनांक 23 दिसंबर 2023 को अर्पण सेवा संस्थान के सीहोर मध्यप्रदेश के किसानों के लिए एक दिवसीय कृषि कार्यशाला का आयोजन किया गे जिसमें 50 किसान भाई शामिल हुए। कार्यशाला में पहले किसानों ने मल्टीलेयर खेती के अनेक सफल मॉडल का विजिट किया फिर किसानों ने अंतरवर्तिये फ़सलो के मॉडल देखे फिर मिक्स फ़सलो के विभिन्न मॉडल देखे साथ ही किसानों ने ओषधिए फ़सलो के भी मॉडल विजिट किए।
कार्यशाल में किसानों ने हल्दी प्रोसेसिंग की पूरी प्रक्रिया समझी किसानों को समझाया गया की वो सीधा खेत से हल्दी को निकालकर साफ़ करे फिर छोटे छोटे टुकड़े बनाये फिर इन टुकड़ों को सोलर ड्रायर में डालकर डीहाइड्रेशन करके सीधा पाउडर कर दिया जाता है। कार्यशाला में किसान दिवस पर किसानों के लिए खेती को लाभकारी बनाने के लिए सूत्र समझाए किसानों को बताया की वो अपने उत्पादन को उत्पाद में बदले ताकि आय में वृद्धि हो।
कार्यशाला में किसानों ने प्राकृतिक जैविक कृषि करके भारत को जैविक भारत, विषमुक्त भारत, स्वस्थ व समृद्ध भारत बनाने का संकल्प लिया।
#Akash Chourasiya (आकाश चौरसिया)
प्राकृतिक जैविक कृषि सागर मध्यप्रदेश
सौo- गांव शहर की नई बातें, हिंदी समाचार- पत्र
सह- संपादक-- मनीष कनौजिया
और भी पढ़ें......