आज स्मारक समिति के कर्मचारियों ने एक ज्ञापन माननीय मुख्यमंत्री जी को देने के लिए धरना स्थल से शांतिपूर्वक पैदल आगे बढ़े जिन्हें धरना स्थल पर उपस्थित पुलिस प्रशासन ने जबरन रोक दिया वह आगे बढ़ने नहीं दिया गया।
धरना स्थल चौकी प्रभारी द्वारा हमारी वार्ता प्रमुख सचिव आवास एवं शहरी नियोजन श्री नितिन रमेश गोकर्ण जी से कराई जाने का वादा किया गया हमारी प्रतिनिधि मंडल टीम के सात सदस्य आवास एवं शहरी नियोजन कार्यालय , सचिवालय भवन पुलिस बैन से गए वहां पर हमारी मुलाकात निजी सचिव आवास एवं शहरी नियोजन से कराई गई यह भी बताया गया की प्रमुख सचिव एक महीने की छुट्टी पर है श्रीमान निजी सचिव महोदय ने हमारी तीन मांगों पर विचार करने के लिए बोला परंतु कोई लिखित आश्वासन नहीं दिया गया जिसमें पुनरिचित वेतनमान मृतक आश्रितों को नौकरी और एनपीएस खाता खोलने का आश्वासन दिया गया यह भी बताया गया कि लगभग एक सप्ताह का समय लग जाएगा टीम पुन: धरना स्थल पर आई और अब पूरी बात कर्मचारियों को अवगत कराई गई धरना स्थल पर उपस्थित समस्त कर्मचारियों ने एक स्वर में ऐलान किया कि शासनादेश जारी होने तक हम शांतिपूर्वक धरना स्थल पर अनिश्चितकालीन धरना देते रहेंगे।
शासन जल्द से जल्द हमारी समस्याओं का निस्तारण कर दे हम सभी धरना समाप्त कर देंगे परंतु 12 वर्षों से आश्वासन ही आश्वासन हम सभी कर्मचारियों को दिया गया है अब हम सभी कर्मचारी आश्वासन पर धरना समाप्त नहीं करेंगे आखिर में प्रतिनिधि मंडल दल वह मोटिवेशनल टीम के सदस्यों ने भी कर्मचारियों के निर्णय पर सहमति जताई।
सौo- गांव शहर की नई बातें, हिंदी समाचार- पत्र
सह- संपादक-- मनीष कनौजिया
और भी पढ़ें......