ब्रेकिंग
ताजा मामला #Thana Para क्षेत्र का जहाँ किसान गोकरन प्रसाद व उनकी पत्नी श्यामावती को अपना खुद का खेत जुतवाने पर सुनाई गयी भद्दी भद्दी गालियाँ और जमीन नही छोड़ने पर दी गयी मौत का आगाज जैसी धमकी
किसान द्वारा अपना खेत जुतवाने के दौरान तथाकथित प्रोपर्टी डीलर व भूमाफिया अपने भतीजे व 10 से 15 अन्य लोगों के साथ पहुंचकर काम रुकवाने की कोशिश की लेकिन जब काम नही रोका गया तो किसान की पत्नी व अन्य लोगों को भद्दी भद्दी गालियाँ देने लगे जिस पर किसान व उसकी पत्नी ने #112 हेल्पलाइन पर फोन किया तो ये लोग किसान व उसकी पत्नी को मौत के घाट उतारने की धमकी देते हुए फरार हो गए जिसके पश्चात पीड़ित परिवार लिखित प्रार्थना पत्र #Police को दे चुका हैं लेकिन सुबह से अभी तक पुलिस की कार्यवाही से पीड़ित परिवार संतुष्ट नहीं है, जिससे पीड़ित व उसका परिवार भय में रहने को मजबूर हैं।