Ads 1

Organic Farming Methods |सात दिवसीय आवासीय #Workshop का उद्घाटन | Multilayer Farming | विष्मुक्त थाली अभियान | Akash Chourasiya |

 

नमस्कार साथियों वंदेमातरम् जय गौ माता की 




आज दिनांक 20 दिसंबर 2023 को सात दिवसीय आवासीय #Workshop प्रारंभ ।



#Workshop का उद्घाटन रचनात्मक सोच और ज़मीनी पकड़ के साथ समाज के लिए कार्य करने वाले आदरणीय Sri Kailash Chourasiya (श्री कैलाश चौरसिया) जी और हुबली कर्नाटका से #Multilayer Farming (मल्टीलेयर कृषि) सीखने आई बहन Neelima (नीलिमा) जी द्वारा हुआ । #Workshop में देश भर के किसान भाई बहन शामिल हुए।





#Workshop में मुख्य अतिथि के रूप में पधारे श्री चौरसिया जी ने #Multilayer Farming (मल्टीलेयर कृषि) सीखने आये देश भर के किसानों का अभिवादन किया और किसान भाई बहनों को इस विष्मुक्त थाली अभियान से जुड़ने की बधाई दी उन्होंने कहाँ यह कार्य अत्यंत महत्व पूर्ण क्योंकि यही हमारा वर्तमान और आंगे की #Generation का #Future बनाएगा साथ ही #India का #World के मंच पर  गौरव बढ़ाएगा।









#Workshop के व्योहारिक सत्र में किसानों ने #Multilayer Farming (मल्टीलेयर कृषि) के अंदर सुरक्षित आलू की कई प्रजातियो का अवलोकन किया एवं मल्टीलेयर कृषि के अनेक मॉडल का भ्रमण किया यह कार्यशाला दिनांक 26 तक चलेगी किसान भाई बहन अगले सात दिनों तक मल्टीलेयर कृषि एवं अन्य विधाओ का प्रायोगिक प्रशिक्षण प्राप्त करेंगे । 







Akash Chourasiya (आकाश चौरसिया)


Natural Organic Agriculture, Sagar, Madhya Pradesh

प्राकृतिक जैविक कृषि सागर मध्यप्रदेश


सौoगांव शहर की नई बातें, हिंदी समाचार- पत्र

सह- संपादक-- मनीष कनौजिया


और भी पढ़ें......


Workshop on Pocso Act का आयोजन | पूर्व माध्यमिक विद्यालय रसूलपूर कायस्थ |


वीडियो....






Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.