#Rajdhani Press Club (राजधानी प्रेस क्लब) के पत्रकार बंधुओ ने #State Transport Minister #Dayashankar Singh को दिया ज्ञापन, #Asif Akhtar को बर्खास्त करने की मांग की
#Lucknow। #CM Yogi government जहां #journalists के प्रति सुरक्षा व व्यवहार को सुधारने पर #police administration को आए दिन कड़े निर्देश दे रही है, वहीं आज भी लखनऊ में पत्रकारों के साथ निंदनीय घटना घटित हो रही है, ऐसे ही एक मामला #Sarojini Nagar क्षेत्र में संज्ञान में आया, जिसमे राष्ट्र नमन समाचार पत्र के सरोजनी नगर संवाददाता संदीप शुक्ला अपने निजी कार्य हेतु दिनांक 17 दिसंबर 2023 को दोपहर करीब 3 बजे के आसपास आशियाना थाना क्षेत्र के औरंगाबाद पुल के पास गए हुए थे। वहां तैनात #TSI Asif Akhtar ने मोटरसाइकिल रुकवाया तो पत्रकार ने अपना परिचय दिया ,परिचय सुनते ही #TSI अभद्रता करने लगें और वहां तैनात ट्राफिक पुलिस कर्मियों को साथ लेकर संदीप शुक्ला को पास बने पुलिस बूथ में बलपूर्वक घसीट ले गए जहां पत्रकार का फोन पटककर तोड़ दिया, माइक भी तोड़ दी और मारपीट करने लगे। उसके बाद अपराधियों की तरह थाना आशियाना लेकर पहुंचे जहां बताया कि शराब पीकर गाड़ी चला रहा था, पर जांच में यह बात गलत साबित हुई तो पत्रकार संदीप शुक्ला को अन्य केस में फंसाने की कोशिश करने लगे। उसमें भी सफल नहीं हुए तो धमकियां देते हुए समझौता कर लिया पर उस समझौते में पत्रकार संदीप शुक्ला की ओर से किसी भी व्यक्ति के हस्ताक्षर नहीं है।
#Lucknow के सरोजनीनगर क्षेत्र में शहीद पथ पर बिजनौर अंडरपास बिट टीएसआई आसिफ अख्तर के खिलाफ कार्यवाही हेतु सोमवार को राजधानी प्रेस क्लब के संरक्षक संजय सिंह चौहान की अध्यक्षता में उत्तर प्रदेश परिवहन राज्य मंत्री दया शंकर सिंह जी को पत्रकार बंधुओं ने मिलकर ज्ञापन दिया। मौके पर उपस्थित पत्रकार बंधुओ ने टीएसआई आसिफ अख्तर को तत्काल बर्खास्त किए जाने की मांग की। राज्य मंत्री दयाशंकर सिंह ने मामले को गंभीरता से लेते हुए तत्काल डीसीपी ट्रैफिक हिरदेश कुमार से बातचीत की। परिणाम स्वरूप डीसीपी ट्रैफिक साउथ ने तत्काल टीएसआई आसिफ अख्तर को लाइन हाजिर करते हुए उक्त पर जांच पड़ताल करने का आश्वासन दिया।
और भी पढ़ें......