#Science #Exhibition आयोजन में अभिभावकों और बच्चों ने लिया हिस्सा।
#Sarojini Nagar
#Shanti Nagar स्थित #Creative Convent College के दो दिवसीय वार्षिक उत्सव के कार्यक्रम के दौरान विद्यालय में विज्ञान प्रदर्शनी और बाल मेले का आयोजन किया गया।इस अवसर पर छात्र-छात्राओं में विभिन्न प्रकार के मॉडल प्रदेश प्रदर्शित किए। कार्यक्रम का शुभारंभ वरिष्ठ आईएएस अधिकारी डॉक्टर हीरालाल विशेष सचिव सिंचाई विभाग, एमएलसी अवनीश सिंह नाबार्ड के पूर्व सीजीएम मनीष गंगवार, पूर्व डायरेक्टर इंजीनियर रविंदर गंगवार, पूर्व डिप्टी एसपी आरएल निरंजन द्वारा दीप प्रज्वलित कर किया गया।
आईएएस अधिकारी हीरालाल ने बच्चों के प्रयास की सराहना की और कहा आज का विद्यार्थी देश का भविष्य है।उन्होंने सभी माडल की जानकारी लेकर उन्होने स्कूल संचालक इंजीनियर योगेंद्र सचान को भी साधुवाद दिया। और स्कूल में बच्चों द्वारा किए गए मेहनत की सराहना करते हुए प्रोत्साहित किया। प्रबंधक योगेंद्र सचान ने बताया कि प्रदर्शनी के लिए #Students को तैयार करने की मुख्य भूमिका #Teachers की रही।
Class 5 से Class 12 तक के सभी #Students ने इस में बढ़ चढ़कर भाग लिया। इस #Exhibition को कई भागों में बांट कर इसका आयोजन किया गया। सबसे पहले इस बात पर ध्यान आकर्षित किया गया कि विज्ञान प्रदर्शनी होनी चाहिए। विद्यार्थियों ने सुंदर एवं शिक्षाप्रद मॉडल बनाकर सभी अभिभावकों शिक्षकों एवं दर्शकों का ध्यान आकर्षित किया। उनके विषय में पूरी जानकारी देने का पूरा प्रयास किया।
इस #Exhibition के अंतर्गत #PPT, #Poster Making, और #Model Competition के माध्यम से अपनी प्रतिभा उजागर की। किसी भी विद्यार्थी, शिक्षक या अभिभावक के द्वारा पूछे जाने पर उसकी पूरी जानकारी उन विद्यार्थियों के द्वारा दी गई। इस प्रदर्शनी के आयोजन में सभी शिक्षकों एवं विद्यार्थियों का सराहनीय योगदान रहा। इस एग्जीबिशन में बच्चों ने वर्तमान समय में हमारे सामने जो चुनौतियां है उसको कैसे वैज्ञानिक तरीके से निबटा जाए उससे संबंधित विभिन्न प्रकार के मॉडल बनाकर व उसका लाइव डेमो करके सबको बताया।
बच्चों की प्रस्तुति विज्ञान के दृष्टिकोण से काफी #important and informative रही। इसके अलावा स्कूल की निदेशिका ऋषिका सचान के नेतृत्व में नेतृत्व में स्कूल परिसर में ही विशाल बाल मेले का आयोजन किया गया जिसमें बच्चों और अभिभावकों ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया।
By.- GSKNB
और भी पढ़ें......
संसद और श्रीराम जन्मभूमि पर आतंकी हमले को PAC ने किया था निष्फल: CM Yogi Adityanath | UP | Lucknow |
By.- GSKNB