अवध प्रेस क्लब के सह संरक्षक बने अविनेंद्र सिंह राठौर
#Press Club की बैठक में मजबूती पर दिया गया बल
#Sarojini Nagar । Lucknow।
#Avadh #Press #Club की आयोजित मासिक बैठक में सर्वसम्मति से सह संरक्षक के रूप में #Retired #Police #Officer #Avinendra Singh Rathor (सेवानिवृत पुलिस अधिकारी अविनेंद्र सिंह राठौर) को संरक्षक #Engineer Yogendra Sachan की मौजूदगी में मनोनीत किया गया। इस दौरान संगठन के सभी पदाधिकारी ने नवनियुक्त सह संरक्षक का माला पहनकर जोरदार स्वागत किया।
बैठक में प्रेस क्लब और पत्रकारों से संबंधित विभिन्न मामलों पर चर्चा हुई। बैठक में शामिल प्रेस क्लब के तमाम सदस्यों और पदाधिकारियों ने अपनी-अपनी बात कही। इस दौरान सदस्यों ने क्लब की बेहतरी के सुझाव भी दिए। बैठक में खासतौर पर पत्रकारों ने संगठन की मजबूती और एक-दूसरे के साथ सहयोग की भावना बनाए रखने पर बल दिया गया। बैठक की अध्यक्षता प्रेस क्लब के अध्यक्ष अरविंद सिंह चौहान ने की। वरिष्ठ उपाध्यक्ष आशीष कुमार सिंह ने संबोधित करते हुए कहा कि संगठन की एकता में ही शक्ति है और लगातार संगठन में अपने उद्देश्यों की पूर्ति के लिए शीर्ष पर पहुंच रहा है।
नव नियुक्त सह संरक्षक ने संगठन के संरक्षक ई. योगेंद्र सचान और सभी पदाधिकारी पत्रकारों का आभार जताते हुए बताया कि संगठन आवश्यकताओं की पूर्ति हेतु हर संभव पूर्ण रूप से सहयोग करने का प्रयास किया जाता रहेगा। बैठक का संचालन उपाध्यक्ष नीरज श्रीवास्तव द्वारा किया गया सभी पदाधिकारी ने अपने-अपने संबोधन में संगठन की मजबूती पर बल दिया।
इस दौरान संगठन में सदस्य के रूप में पत्रकार दिनेश कुमार को शामिल किया गया। बैठक में उपाध्यक्ष गुलाब सिंह राठौर, महामंत्री मोनू सिंह चौहान, प्रवक्ता प्रताप सिंह, मंगल सिंह चौहान, कोषाध्यक्ष पंकज सिंह, मीडिया प्रभारी अभिलाष मिश्रा, प्रचार मंत्री ऋषिराज गुप्ता, संगठन मंत्री शशिकांत तिवारी, सह संगठन मंत्री नितिन पटेल, सदस्य गणों में दीपराज सिंह, सुमित सिंह, कुलदीप विश्वकर्मा, अश्वनी साहू, आदि मौजूद रहे। बैठक में संरक्षक इंजीनियर योगेंद्र सचान और अध्यक्ष अरविंद सिंह चौहान द्वारा अपने संबोधन में सभी पत्रकार साथियों को पहचान-पत्र देने के साथ संगठन के विस्तार में विचार-विमर्श किया गया। क्लब ओर से समाज के विकास में मीडिया की भूमिका विषय पर एक संगोष्ठी आयोजित करने का भी निर्देश दिया गया।
और भी पढ़ें......
बिना इलाज किसी भी मरीज को न लौटाया जाए: #Deputy CM Brajesh Pathak | SGPGI | Lucknow |
और भी