नमस्कार साथियों वन्दे मातरम् जय गौ माता की
धमतरी छत्तीशगढ़ में तीन दिवसीय मल्टीलेयर कृषि पर प्रैक्टिकल कृषि कार्यशाला शुरू
यह #Workshop दिनांक 15 दिसंबर को प्रारंभ हुई और 17 दिसंबर तक चलेगी कार्यशाला ग्राम हैरिदिह ब्लॉक नगरी ज़िला धमतरी में प्रदान द्वारा आयोजित की गई।
इसमे ज़िले भर से किसान बहनों ने भाग लिया और पूरी ऊर्जा के साथ मल्टीलेयर कृषि के मूल सिध्दांतों को समझ कर खेत में मॉडल बनाना शुरू किया।
साथ की महिला किसान बहनों ने कृषि की लागत का 100 प्रतिशत वापसी का मॉडल समझा।
इस ज़िले में सभी किसान भाई बहनों के पास लगभग 1 से 2 बीघा ज़मीन है जो उनके परिवार को चलाने के लिए अत्यंत कठिन है एसे में #Multi Layer Farming (मल्टीलेयर कृषि) उनके लिए वरदान से कम नहीं।
Akash Chourasiya (आकाश चौरसिया)
प्राकृतिक जैविक कृषि सागर मध्यप्रदेश
और भी पढ़ें......