नमस्कार साथियों वन्देमातरम् जय गौमाता की
गौ आधारित प्राकृतिक जैविक कृषि के संकल्प के साथ भिण्ड मध्यप्रदेश में चल रही तीन दिवसीय प्रैक्टिकल मल्टीलेयर कृषि कार्यशाला का समापन ।
यह #Workshop दिनांक 11 दिसंबर को प्रारंभ हुई थी जिसमे क्षेत्र 100 से ज़्यादा किसानों ने इस निशुल्क प्रैक्टिकल कार्यशाला का लाभ लिया।
#Workshop में 3 दिन में किसानों ने भूमि उपचार, भूमि स्वास्थ सुधार, मल्टीलेयर कृषि का ढाचा बनाना, मल्टीलेयर कृषि के फ़ायदे ,समय समय पर मल्टीलेयर कृषि में लगने वाले कॉम्बिनेशन में फ़सलो की जानकारी, जैविक खाद बनाने की विधिया, बीज की सन थेरेपी, बीज शोधन, मल्टियेलर कृषि में अलग अलग फ़्लोर पर फसल बुवाई का क्रम और तरीक़े, फ़सलो के उत्पाद एव बनाने के तरीक़े, देशी बीजों के प्रकार एव महत्व आदि विषयों पर प्रैक्टिकल प्रशिक्षण प्राप्त किया ।
Akash Chourasiya (आकाश चौरसिया)
प्राकृतिक जैविक कृषि सागर मध्यप्रदेश
और भी पढ़ें.......