नमस्कार साथियों वन्दे मातरम् जय गौ माता की
लगातार मेहनत और संघर्ष से धमतरी की किसान बहनों ने #Multi layer #Farming #Model (मल्टीलेयर कृषि का मॉडल) बनाकर तीन से चल रही प्रैक्टिकल कार्यशाला का समापन यह #Workshop दिनांक 15 से शुरू हुई जो कल दिनांक 17 दिसंबर 2023 को #Natural #Organic #Farming (प्राकृतिक जैविक कृषि) के संकल्प के साथ समाप्त हुई।
तीन दिवस की एस कार्यशाला में किसान बहनों ने खेत की तैयारी से लेकर बीज बोन तक के सभी स्टेप्स का प्रैक्टिकल किया ! धमतरी ज़िला #Chattishgarh (छत्तीशगढ़) में लगभग 300 से ज़्यादा छोटी जोत के किसान भाई बहन सागर के इस #Multi layer Model मल्टीलेयर मॉडल पर कार्य कर रही है।
आज पूरे #Chattishgarh में लगभग 2000 से भी ज़्यादा किसान इस पद्धति को अपनाकर लाभ कमा रहे है यह प्रदान सस्था के आर्थिक सहयोग से हो रहा है जो इस मॉडल को लगातार विस्तार करने में सक्रिय भूमिका निभा रहे है।
Akash Chourasiya (आकाश चौरसिया)
Natural Organic Farming, Sagar, Madhya Pradesh
(प्राकृतिक जैविक कृषि सागर मध्यप्रदेश)
और भी पढ़ें......