Ads 1

पार्षद Ram Naresh Rawat द्वारा Sarojni Nagar-II के तपोवन नगर कालोनी में इंटरलॉकिंग सड़क और नाली निर्माण कार्य का शिलान्यास


#Sarojni Nagar-II के तपोवन नगर  कालोनी में बंधुवा तालाब छठ पूजा घाट के निकट सड़क और नाली  निर्माण कार्य का शिलान्यास किया गया






आज दिनांक 19.12.2023 को वार्ड #Sarojni Nagar-II (सरोजनी नगर सेकेंड) के तपोवन नगर कालोनी में बंधुवा तालाब छठ पूजा घाट के निकट दीपक सोनी  के घर से बाबू राम ओझा के तक कच्ची जर्जर पड़ी सड़क का  पार्षद राम नरेश रावत के द्वारा  130 मीटर लंबी और 3 मीटर चौंडी इंटरलॉकिंग सड़क और नाली  निर्माण कार्य का शिलान्यास किया गया  






तपोवन नगर कालोनी की इस सड़क  जो कि 130 मीटर लंबी 3 मीटर चौंडी इंटरलाकिंग सड़क नाली का निर्माण कार्य डूडा  विभाग के द्वारा करवाया जा रहा है वार्ड के पार्षद राम नरेश रावत नेवार्ड सरोजनी नगर प्रथम की अपनी पुरानी प्रथा को जारी रखते हुए। मंडल अध्यक्ष अनूप मिश्रा जी वा उमा यादव जी से अपनी उपस्थिति में नारियल तुड़वाकर विधि विधान से पूजा पाठ करवाकर कार्य का शिलान्यास करवाया।






इंटरलाकिंग सड़क नाली का निर्माण कार्य 14 लाख रुपए की लागत से डूडा विभाग  द्वारा किया जा रहा है इस कार्यक्रम में पार्षद राम नरेश रावत एडवोकेट के साथ प्रीतम सिंह संतोष त्रिपाठी  सतीश रावत  जयराम यादव उमा यादव रामेश्वर त्यागीसुरेंद्र रावत सुखरानी राजू सिंह सुरेंद्र रावत नरेंद्र अभय द्रिवेदी आरिफ खान जाहिर खान सुभाष भारद्वाज विनय दीपक गुप्ता जी पिंटू सिंह वा कालोनी के कई गणमान्य लोग उपस्थित रहे।






लोगो ने रोड निर्माण की खुशी में आपस में एक दूसरे को मिठाई खिलाकर माननीय विधायक राजेश्वर सिंह जी माननीय केंद्रीय राज्यमंत्री कौशल किशोर जी माननीय महापौर श्रीमती सुषमा खर्कवाल जी  को धन्यवाद किया और कहा माननीय विधायक राजेश्वर सिंह जी सांसद कौशल किशोर जी महापौर श्रीमती सुषमा खर्कवाल जी नगर अध्यक्ष आनंद द्रिवेदी जी के अथक प्रयास से ही  इंटरलॉकिंग सड़क नाली का निर्माण कार्य हो रहा है बीस वर्षो से यहां के निवासी दलदल वा कच्ची सड़क पर रह रहे थे स्कूल के बच्चो को  स्थानीय लोगो को आने जाने में बहुत समस्या होती थी  अब यहां के निवासियों को पक्की सड़कनाली निर्मित होकर मिलने जा रही है।


By- GSKNB हिंदी समाचार पत्र

Co-Editor- मनीष कनौजिया 


और भी पढ़ें......


पार्षद Ram Naresh Rawat द्वारा अली नगर सुनहरा गांव में 300 मीटर लंबी डामर सड़क का निर्माण कार्य

Multilayer Farming Workshop with Practical | Bhind | Madhya Pradesh | Akash Chourasiya |

Empowering YUVA: BJP MLA Dr. Rajeshwar Singh Launches ‘YUVA@ Sarojini Nagar Conclave’







Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.