#Lucknow 25नवम्बर2023
#Upgov (उत्तर प्रदेश सरकार) की मंशा के अनुरूप जन समस्याओं एवं शिकायतों के प्रभावी, गुणवत्तापूर्ण व समयबद्ध निस्तारण हेतु थाना समाधान दिवस के दृष्टिगत मंडलायुक्त #Dr. Roshan Jacab (डॉ रोशन जैकब) ने थाना चिनहट पहुँच कर फरियादियों की शिकायतों को सुना एवं त्वरित निस्तारण हेतु #Police (पुलिस प्रशासन) एवं #Revenue Department (राजस्व विभाग) के अधिकारियों को निर्देशित किया।
मंडलायुक्त ने कहा कि प्रत्येक थाना दिवस के अवसर पर पारिवारिक परामर्श का काउंटर लगाया जाए। जिससे पारिवारिक मामलों का निस्तारण आसानी से किया जा सके तथा काउंटर का संचालन महिला कांस्टेबल द्वारा किया जाए। प्रत्येक थाना दिवस के अवसर पर थाने के बाहर थाना समाधान दिवस का बैनर अवश्य लगाया जाए जिससे लोगों में जागरूकता का अधिक से अधिक प्रचार-प्रसार हो सके। भूमि विवाद से संबंधित मामलों में पुलिस प्रशासन एवं राजस्व की संयुक्त टीम मौके पर भेज कर भूमि विवाद का निस्तारण किया जाए। तत्पश्चात मंडलायुक्त ने थाना चिनहट में समाधान दिवस में आये मामलों के शिकायत रजिस्टर का अवलोकन कर उपस्थित अधिकारियों को निर्देशित किया कि राजस्व के जो मामले निस्तारित किए जाएं, उनमें #Revanue (राजस्व) एवं #Police (पुलिस) प्रशासन की संयुक्त टीम मौके पर भेज कर पुष्टि भी करा ली जाए।
उन्होंने कहा कि थाना समाधान दिवस पूर्व में आयोजित सम्पूर्ण समाधान दिवस में प्राप्त होने वाले ऐसे प्रकरण, जिनका हल राजस्व व पुलिस विभाग के समन्वय से ही संभव है, उनकी सूची सम्बन्धित थानाध्यक्षों द्वारा तैयार की जाए। सूची में #DM (जिलाधिकारी) व पुलिस अधीक्षक के जनता दर्शन में प्राप्त होने वाले ऐसे प्रकरण भी शामिल किए जायं। सूची में वर्णित समस्त प्रकरण थाना दिवस के रजिस्टर में पूर्व से ही दर्ज कर लिए जाये तथा सूची की प्रति उपजिलाधिकारी/तहसीलदार को थानाध्यक्ष द्वारा उपलब्ध करायी जाये। थाना दिवस पर सम्बन्धित थाना व राजस्व की संयुक्त टीम उसी दिन समस्या का निस्तारण करेगी व कृत कार्यवाही को थाना दिवस के रजिस्टर में अंकित किया जाये।
मंडलायुक्त को शिकायतकर्ता रोशनी देवी द्वारा प्रार्थना पत्र देकर अवगत कराया गया कि मैं मकान नंबर 130 डूडा कॉलोनी हरिदासी खेड़ा की निवासी हूँ। मेरे मोहल्ले के प्रेम कुमार द्वारा मेरे साथ छेड़खानी व अभद्रता की है जिसके क्रम में मंडलायुक्त ने संबंधित अधिकारियों को सख्त निर्देश देते हुए कहा कि तत्काल प्रकरण की जांच करते हुए आवश्यक कार्रवाई की जाए।
उक्त के पश्चात मंडलायुक्त ने निर्वाचक नामावली 2024 विशेष अभियान के दृष्टिगत प्राइमरी स्कूल नौबस्ता में वोटर लिस्ट पुनरीक्षण के किये जा रहे कार्यों का जायजा लिया। उन्होंने संबंधित अधिकारियों को निर्देश देते हुए कहा कि डोर टू डोर जाकर जागरूकता अभियान चलाया जाए और परिवार के मुखिया को वोटर लिस्ट का अवलोकन कराये, अगर वोटर लिस्ट में कोई नया नाम जोड़ना है, या कोई पुराना नाम काटना या किसी प्रकार की त्रुटि है तो उसको तत्काल सही कर लिया जाए। जिससे आगामी चुनाव में वोटर लिस्ट में किसी प्रकार की गड़बड़ी व त्रुटि की शिकायत ना आए। उन्होंने कहा कि वोटर लिस्ट बिल्कुल सही होना चाहिए।
निरीक्षण के क्रम में मंडलायुक्त ने प्राथमिक विद्यालय धावा, विकासखण्ड-चिनहट पहुँची, प्राथमिक विद्यालय पर वोटर लिस्ट पुनरीक्षण का कार्य होते पाया गया। उन्होंने संबंधित को निर्देश देते हुए कहा कि जिन स्थानों पर वोटर लिस्ट पुनरीक्षण का कार्य किया जा रहा है। उन स्थानो पर होर्डिंग/बैनर भी लगाया जाना सुनिश्चित किया जाए। उन्होंने संबंधित से बूथों की संख्या और कितने नए वोटर लिस्ट में जोड़े गए हैं उसकी भी जानकारी संबंधित से लिया।