Ads 1

Multilayer Farming | आलू की अनेक प्रजातियो का अवलोकन | Akash Chourasiya | Madhya Pradesh |

 नमस्कार साथियों वन्देमातरम्  जय गौ माता की 


कल दिनांक 24 नवम्बर को दमोह #Madhya Pradesh (मध्यप्रदेश) के किसानों का दल सागर प्राकृतिक जैविक कृषि फ़ार्म पर आया किसानों को व्योहारिक प्रशिक्षण दिया गया फ़ार्म पर मल्टीलेयर खेती में हो रहे आलू की अनेक प्रजातियो का अवलोकन कराया गया।





जिसमे किसानो को बताया गया की आलू की खेती में कैसे वो खरपतवार नियंत्रण और कम पानी का उपयोग कर बहतर फसल ले सकते है ! किसानों को तरल खाद बनाने की विधि भी प्रैक्टिकली दिखा कर समझाई गई जो यूरिया और #micronutrients (माइक्रोन्यूट्रेंट) का काम करती है ! किसानों को इस एक दीवसीय कार्यशाला में सोलर डीहाइड्रेटर में डीहाइड्रेट की जा रही सब्ज़ियो के बारे में भी जानकारी दी गई साथ की मिलेट फ़सलो के बारे में भी बताया गया । 


#Akash Chourasiya (आकाश चौरसिया)

प्राकृतिक जैविक सागर मध्यप्रदेश

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.