Ads 1

अयोध्या से आए हुए पूजित अक्षत व पत्रक वितरण का शुभ कार्यक्रम रामचौरा, लाला खेड़ा बंथरा के हनुमान मंदिर से प्रारंभ कर पूरे गांव वितरित किया

अयोध्या से आए हुए पूजित अक्षत व पत्रक वितरण का शुभ कार्यक्रम रामचौरा, लाला खेड़ा बंथरा के हनुमान मंदिर से प्रारंभ कर पूरे गांव  वितरित किया।






जिसमें कार्यक्रम संयोजक विवेक राजपूत सभासद व कोटेदार श्री कृष्ण रावत नीरज साहू, धर्मवीर लोधी , चंद्रभान सिंह जी प्रभाकर शुक्ला प्रियओम सिंह चौहान उत्कर्ष शुक्ला अम्बुज मिश्रा,आराध्य शुक्ला,अखंड शुक्ला,विशाल राजपूत (मुल्की),निहाल रावत,शाहू,शशांक शुक्ला,आशू सिंह,मौजूद रहे।









व समस्त ग्रामसभावाशी,छेत्रवाशी भी मौजूद रहे,सभी राम भक्तों की उपस्थित रही।


सौoगांव शहर की नई बातें, हिंदी समाचार- पत्र

सह- संपादक-- मनीष कनौजिया


और भी पढ़ें......


भाजपा के वरिष्ठ नेता राजकुमार सिंह चौहान की अगवाई में भाजपा जिला संयोजक सैनिक प्रकोष्ठ मनोज सिंह चौहान ने ग्राम वासियों के साथ घर-घर जाकर प्रभु श्री राम के अक्षत कलश का वितरण किया

Organic Farming Method द्वारा हल्दी की पत्तियों से कैसे तकिया बना सकते है और जो फसल के वेस्ट होते है उसको रेवेनू में बदल सकते है पानी को रिचार्ज कर सकते है साथ ही खेत में बहने वाली बेस क़ीमती मिट्टी को रोक सकते है


वीडियो....














Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.