Ads 1

Organic Farming Method द्वारा हल्दी की पत्तियों से कैसे तकिया बना सकते है और जो फसल के वेस्ट होते है उसको रेवेनू में बदल सकते है पानी को रिचार्ज कर सकते है साथ ही खेत में बहने वाली बेस क़ीमती मिट्टी को रोक सकते है

 नमस्कार साथियों वन्देमातरम् जय गौ माता की 






भारत सरकार के कृषि मंत्रालय द्वारा संचालित क्षेत्रीय प्राकृतिक एवं जैविक कृषि केंद्र नागपुर व उन्नत कृषि अभियान परिषद द्वारा आयोजित प्राकृतिक जैविक कृषि फ़ार्म ग्राम कपुरिया झाँसी रोड सागर मध्यप्रदेश में 30 दिवसीय सर्टिफिकेट कोर्स में कल दिनांक 12 जनवरी 2024 को प्रतिभागियों को तकनीकी सत्र में पानी रिचार्ज की विधिया बताई गई।







किसानों को बताया की किसान कैसे अपने खेत में तीन अलग अलग विधियों के माध्यम से 30 लाख लीटर तक पानी को रिचार्ज कर सकते है साथ ही खेत में बहने वाली बेस क़ीमती मिट्टी को रोक सकते है इससे ना केवल पानी का जल स्तर सुधरेगा साथ वातावरण में रहने वाली सभी आवश्यक तत्व खेत में रुकेंगे और मिट्टी की उर्वरा शक्ति बड़ेगी। 








प्रतिभागियों ने प्रायोगिक सत्र में हल्दी की फसल के प्रबंधन और वेस्ट मैनेजमेंट को समझा और जाना की हल्दी की फसल से क्या क्या किया जा सकता है सभी को हल्दी की पत्तियों से कैसे तकिया बना सकते है और जो फसल के वेस्ट होते है उसको रेवेनू में बदल सकते है ।





यह तकिये ओषधियों गुणों से भरपूर होते है इसमे एंटीबायोटिक गुण होते है जो आपकी सेहत का ख़्याल रखते है। 




#Akash Chourasiya (आकाश चौरसिया)

प्राकृतिक जैविक कृषि सागर मध्यप्रदेश


सौoगांव शहर की नई बातें, हिंदी समाचार- पत्र

सह- संपादक-- मनीष कनौजिया


और भी पढ़ें......

कीट प्रबंधन के जैविक उपचार Biological treatments for pest management फ़ेरोमैन ट्रैप,लाईट ट्रैप, क्रॉप गार्ड जैसी विधियों से कीटों को नियंत्रण करने पर प्रशिक्षण प्रधान वैज्ञानिक डॉ त्रिपाठी जी ने दिया

वीडियो.....













Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.