आज दिनाँक 12.01.2024 को शारदानगर द्वितीय वार्ड के अंतर्गत हैबतमऊ मवैया बस्ती में माता दुर्गा मंदिर से लेकर श्री राजेन्द्र प्रसाद जी के घर तक बहु-अपेक्षित सड़क, जिसपे से हजारों लोगों का रोज का आवागमन है।
बावजूद इसके, पिछले 25 सालों से, जबसे हैबतमऊ मवैया बस्ती नगर निगम में आई है, तबसे-अभी तक किसी भी महानुभावों की नगर इस सड़क पर नही पड़ी।
पर धन्य हो माननीय पार्षद श्रीमती द्रोपदी रावत जी श्री मनोज रावत जी का, जिन्होनें अपने पार्षद कार्यकाल के 6 महीनें में ही आज इस सड़क के निर्माण कार्य का उद्धघाटन स्वयं माननीय पार्षद श्री मनोज रावत जी के करकमलों द्वारा किया गया।
इसके लिये समस्त हैबतमऊ मवैया के ग्रामवासी आपके सदैव आभारी रहेंगे। पार्षद जी आपका बहुत बहुत धन्यवाद।
सौo- गांव शहर की नई बातें, हिंदी समाचार- पत्र
सह- संपादक-- मनीष कनौजिया
और भी पढ़ें......
नटखेडा रोड व्यपारियों व स्थानीय लोगों के बीच अहम मुद्दो पर जोन पांच अधिकारियों संग हुई बैठक-युवा व्यापार मण्डल नटखेडा आलमबाग
विकसित भारत संकल्प यात्रा कार्यक्रम भटगवां पाण्डे ग्राम प्रधान उमेश कुमार गुप्ता की अध्यक्षता में सम्पन्न हुआ जिसमें मुख्य अतिथि के रुप में भाजपा कार्यकर्ता पुष्पेन्द्र पासी
वीडियो....