नमस्कार साथियों वन्देमातरम् जय गौ माता की
उधमसिंह नगर उत्तराखंड में तीन दिवसीय प्राकृतिक मल्टीलेयर कृषि कार्यशाला संपन्न सूर्याफाउंडेशन के ग्रामीण विकास कार्यक्रम के अंतर्गत ग्राम बसई काशीपुर ऊधमसिंह नगर उत्तराखण्ड में चल रही मल्टीलेयर कृषि कार्यशाला के तीनों दिन किसान भाईयो को व्योहारिक प्रशिक्षण दिया है।
कार्यशाला में किसानों ने मल्टियेलर कृषि पदत्ती के माध्यम से कम ज़मीन में ज़्यादा फसल एक से अधिक फसल के साथ कम ज़मीन में एक अच्छी आय के सूत्र प्रयोग करके सीखे।
इस प्रायोगिक कार्यशाला में उत्तराखंड उत्तरप्रदेश व दिल्ली के किसानों ने हिस्सा लिया और कार्यशाला के तीनों दिन तकनीकी और प्रायोगिक सत्र का अनुसरण किया । कार्यशाला में किसानों ने विषमुक्त खेती करने का संकल्प लिया ।
सौo- गांव शहर की नई बातें, हिंदी समाचार- पत्र
सह- संपादक-- मनीष कनौजिया
और भी पढ़ें......