नमस्कार साथियों वन्देमातरम् जय गौ माता की
सागर ज़िला उद्यानिकी विभाग द्वारा आयोजित राज्य स्तरीय 2 दिवसीय सेमिनार में राज्य भर से आये किसान भाई बहनों को मल्टीलेयर कृषि तकनीक और इसमे मुख्य रूप से अदरक और हल्दी की फसल के उत्पादन और गुणवत्ता के बारे में विस्तार से बताया । यह कार्यशाला अदरक और हल्दी की फ़सल पर आयोजित की गई थी।
उपस्थित किसानों को बताया की खेती को लाभ का व्यवसाय बनाने के लिए चार मूल सिद्धांत को अपनाना पड़ेगा जिसमे पहला कृषि में बहतर समझ तैयार करना, कृषि में तकनीक का प्रयोग करना, अवशिष्ट को आय में शामिल करना और अपने उत्पादन को उत्पाद में बदलना जिससे कृषि में खर्चे कम हो और खेती आत्मनिर्भर बने।
कार्यशाला में कृषकों को प्रदर्शनी के मध्यम से अदरक हल्दी के चिप्स और पाउडर बनाना भी समझाया गया ! कार्यशाला में डिप्टी डायरेक्टर श्री पी एस बडौले जीं,तकनीकी अधिकारी श्री अवश्वनी मोडले जी एवम् अन्य वैज्ञानिक व अधिकारी जन उपास्थि थे !
#Akash Chourasiya (आकाश चौरसिया)
प्राकृतिक जैविक कृषि सागर मध्यप्रदेश
मों. 9179066275
#मल्टीलेयरकृषि #अभिकल्पकृषि #स्वयंरोजगार #जैविककृषि #प्राकृतिकखेती #बागबानी #हाइड्रोपोनिक्स #वन्यजनप्रबंधन #बागवानीविकसन #प्रबंधितकृषि #उच्चप्रदूषणदर #सुरक्षितआहार #जैविकउत्पाद #अनुष्ठानीयकृषि #हरितकृषि #हेल्दीलाइफस्टाइल #प्रदूषणमुक्तकृषि #बनेगाभारत #किसानसमृद्धि
सौo- गांव शहर की नई बातें, हिंदी समाचार- पत्र
सह- संपादक-- मनीष कनौजिया
और भी पढ़ें......
युवाओं के लिए 15 दिवसीय मल्टीलेयर कृषि पर विशेष प्रैक्टिकल कार्यशाला प्रारंभ | Organic Farming Method | Akash Chourasiya |
वीडियो.....