नमस्कार साथियों वन्देमातरम् जय गौ माता की
भारतीय सेना के जवानों को बताया रिटायरमेंट के बाद जहरमुक्त खेती कर मिट्टी की सेवा करे ।
कल दिनांक 23 फरवरी 2024 को भारतीय सेना के लिए प्राकृतिक जैविक कृषि फ़ार्म ग्राम कपुरिया झाँसी रोड सागर मध्यप्रदेश में मल्टीलेयर कृषि पर विशेष सत्र आयोजित किया गया जिसमे 100 से ज़्यादा आर्मी के अफ़सर शामिल हुए जिनको प्राकृतिक जैविक खेती के मूल सिद्धांत समझाए गये व मल्टीलेयर कृषि से कम जगह में ज़्यादा उत्पादन और गुणवत्ता युक्त अन्न कैसे उगा सकते है फ़ील्ड विजिट कराकर व्योहारिक प्रशिक्षण दिया गया।
जवानों को बताया गया कि अगर मल्टीलेयर खेती तकनीक से विषमुक्त कृषि की जाये तो मिट्टी के स्वास्थ में अधभुद परिवर्तन होता है मिट्टी की गुणवत्ता सुधर जाती है ,जल धारण क्षमता बड़ जाती मिट्टी के सभी जीवाणु की संख्या बड़ जाती है !
#Akash Chourasiya (आकाश चौरसिया)
प्राकृतिक जैविक कृषि सागर मध्यप्रदेश
सौo- गांव शहर की नई बातें, हिंदी समाचार- पत्र
सह- संपादक-- मनीष कनौजिया
अन्य खबरें
वीडियो.....