नमस्कार साथियों वन्देमातरम् जय गौ माता की
सागर मध्यप्रदेश में 7 दिवसीय मल्टीलेयर कृषि कार्यशाला शुरू देश भर से इकट्ठे हुए किसान।
यह कार्यशाला कल दिनांक 20 फ़रवरी से शुरू हुईं और 26 फरवरी तक चलेगी इसमे किसानों ने पहले दिन सम्पूर्ण कृषि विकास का रोड मैप जाना और कृषि के अनेक मॉडल भ्रमण किए फ़ार्म पर उगाई जा रही 70 से ज़्यादा फ़सलो का अवलोकन किया
फ़ार्म पर किसानों ने स्वयं के द्वारा तैयार पाच साल तक चलने वाली अरहर की प्रजाति, कम पानी में होने वाली मसूर,अलसी, गेहूं की सात और चने कि आठ वैराईटियो का अवलोकन किया अगलें सात दिनों तक किसान प्रैक्टकली कृषि का व्योहारिक ज्ञान अर्जित कर भारत को विषमुक्त बनाने में योगदान देंगे ।
#Akash Chourasiya (आकाश चौरसिया)
प्राकृतिक जैविक कृषि सागर मध्यप्रदेश
सौo- गांव शहर की नई बातें, हिंदी समाचार- पत्र
सह- संपादक-- मनीष कनौजिया