Ads 1

दिल्ली में जैविक गुरुग्राम के साथ रामलाल वृद्धाश्रम में नई पहल: वृद्ध युवाओं को पर्यावरण से जोड़कर आर्थिक लाभ # Organic Farming Method

 नमस्कार साथियों वन्देमातरम् जय गौमाता की 


देश की राजधानी दिल्ली में जैविक गुरुग्राम के साथ रामलाल वृद्धाश्रम में नई पहल के साथ आश्रम के वृद्ध युवाओं को पर्यावरण के साथ आर्थिक लाभ से जोड़ने की पहल शुरू । 




कल दिनांक 19 फ़रवरी को ग्रेटर नोएडा स्थित रामलाल व्रद्धाश्रम में जैविक गुरुग्राम के साथ शायद देश में यह पहली पहल होगी जब वृद्ध परिवारों को तनाव मुक्त ज़िंदगी और पर्यावरण के साथ आर्थिक लाभ जोड़ने का प्रयास किया गया, इसका उद्देश्य वृधों के जीवन में ख़ुशहाली लाना है साथ ही उनको पर्यावरण से जोड़ना ।





जैविक गुरुग्राम इसमे वृधों को पोधरोपण की सामग्री उपलब्ध कराएगा और बापिस 3 रू पौधा ख़रीद लेगा और यह पोधे ज़रूरत मंद लोगो के लिये आवश्यक जगह में लगा दिये जाएँगे जिससे ख़ाली पड़ी ज़मीन में हरियाली के साथ 5 साल तक चलने वाली देशी अरहर, सहजन, पपीता , एवं केला जैसे पोधे लगाये जाएँगे जो आय का साधन बनेंगे!







आश्रम के सभी युवा वृद्ध जनो को पौध रोपण की पूरी विधि बताई गई उनको बताया गया की पहले पौध रोपण हेतु मिट्टी का मिश्रण तैयार करना है जिसमें 50 किलो मिट्टी और 50 किलो कम्पोस्ट का मिश्रण बना कर 1 किलोग्राम चूना पॉउडर और 1 किलो नीम पॉउडर मिलाकर कर फिर सीड्स को उपचारित करना फिर पॉलिबेग में भरना और बीज डालना सभी विधियों में वृद्ध युवाओं ने बड़ चड हिस्सा लिया । 


#Akash Chourasiya (आकाश चौरसिया)

प्राकृतिक जैविक कृषि सागर मध्यप्रदेश


सौoगांव शहर की नई बातें, हिंदी समाचार- पत्र

सह- संपादक-- मनीष कनौजिया







Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.