Ads 1

विकसित भारत संकल्प यात्रा कार्यक्रम भटगवां पाण्डे ग्राम प्रधान उमेश कुमार गुप्ता की अध्यक्षता में सम्पन्न हुआ जिसमें मुख्य अतिथि के रुप में भाजपा कार्यकर्ता पुष्पेन्द्र पासी

बंथरा।भाजपा द्वारा चलाई जा रही विकसित भारत संकल्प यात्रा कार्यक्रम भटगवां पाण्डे ग्राम प्रधान उमेश कुमार गुप्ता की अध्यक्षता में सम्पन्न हुआ जिसमें मुख्य अतिथि के रुप में भाजपा कार्यकर्ता पुष्पेन्द्र पासी,






विधायक प्रतिनिधि के०एन० सिंह,पूर्व विधानसभा प्रभारी सुरेश सिंह,आशू शुक्ला शामिल हुए मुख्य अतिथि पुष्पेन्द्र पासी ने प्रदेश सरकार की लाभकारी योजनाओं के बारे में जानकारी दी व प्राथमिक विद्यालय के नन्हे– मुन्हें बच्चों द्वारा प्रस्तुत कार्यक्रमों से प्रभावित होकर इनाम स्वरूप पर प्रोत्साहन राशि दी विधायक प्रतिनिधि के एन सिंह  ने सरोजनी नगर विधायक डॉ॰ राजेश्वर सिंह के विकास कार्यो के बारे में बताया महिलाओं के लिये सिलाई सेन्टर खोले गये है सड़कों का निर्माण हो रहा है सौर उर्जा लाईट गाँव-गाँव में लग रही है हैण्ड पम्प लग रहे है वृध्दजनो के लिये अयोध्या के लिये निशुल्क रामरथ बस यात्रा विधालय में बच्चों के लिये झूलो की व्यवस्था हो रही है।








शहरी क्षेत्र ओपन जिम तीन प्राथमिक विधालयों का काया कल्प,मेघावी बच्चों के लिये टैबलेट स्कूलों में झूले की व्यवस्था गरीबो के लिये मां तारा रसोई में प्रतिदिन हजारों लोगों की भोजन व्यवस्था की जाती है गाँव-गांव में आपका विधायक आपके द्वार कार्यक्रम के अन्तर्गत गाँव की समस्याओं का निदान करना पूर्व विधानसभा अध्यक्ष सुरेश सिंह ने प्रदेश एवं केन्द्र सरकार की लाभकारी योजनाओं जैसे की विधवा पेशन,बृद्धा पेशन और दिव्यांग पेंशन एवं मुख्यमंत्री सामुहिक विवाह,किसान सम्मान निधि।








मुख्य अतिथि के द्वारा प्रदेश सरकार एवं केन्द्र सरकार की योजनाओं के लाभार्थियों को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया  साथ में केन्द्र सरकार व प्रदेश सरकार की योजनाओं पर विस्तृत जानकारी दी। कार्यक्रम में ग्राम सभा के प्राथमिक विधालय अध्यापिकाओ द्वारा तैयार किये गये बच्चों ने रंगा रंग कार्यक्रम प्रस्तुत किया । कार्यक्रम संयोजन में समाजसेवी विनोद कुमार राठौर की विषेश भूमिका रही कार्यक्रम में कृषि विभाग से एडीओ सोमनाथ यादव, एडीओ उधोग विकास दीपक कुमार ग्राम सचिव पल्लवी यादव, प्राथमिक विद्यालय के प्रधानाचार्य सुधांशू मोहन, डॉ. लक्ष्मी शंकर मौर्य सहित यूनियन बैंक के कर्मचारी व सरकारी विभाग के सभी कर्मचारी मौजूद रहे एवं सैकड़ों की संख्या ग्रामीण एवं महिलाएं व बच्चे उपस्थित रहे। 


सौoगांव शहर की नई बातें, हिंदी समाचार- पत्र

सह- संपादक-- मनीष कनौजिया


और भी पढ़ें......


श्रीराम जन्मभूमि अयोध्या मे श्री रामलला की प्राण प्रतिष्ठा से पूर्व पजित अक्षत कलश यात्रा का कार्यक्रम | Pushpendra Pasi | Malihabad |



पाले (ठंड) से फसल बचाये किसान Many crops are affected by cold wave, especially vegetable crops. Some efforts have been made to avoid it.

Make the capital's electricity system tripping free and ideal - Chairman, Uttar Pradesh Power Corporation












Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.