Ads 1

श्रीराम जन्मभूमि अयोध्या मे श्री रामलला की प्राण प्रतिष्ठा से पूर्व पजित अक्षत कलश यात्रा का कार्यक्रम | Pushpendra Pasi | Malihabad |

 भाजपा पार्टी के वरिष्ठ कार्यकर्ता डॉक्टर पुष्पेंद्र रावत ने मलिहाबाद फरीदीपुर के मैरिज हॉल में पत्रकारों को साल  और पीन  डायरी देकर किया सम्मानित 





 

मलिहाबाद में मलिहाबाद डॉक्टर पुष्पेंद्र रावत ने 22 जनवरी को अयोध्या में राम का जीवन अध्ययन के अवसर पर पत्रकारों  के साथ प्रेस वार्ता कर लगभग 60 पत्रकारों को सम्मानित किया और लगभग 50 गलियों को भाजपा सरकार की नीतियों को बताने के लिए गांव-गांव भेजो और हर घर से एक मुट्ठी चावल देने का आह्वान किया आपको बताते चले की

श्रीराम जन्मभूमि अयोध्या मे श्री रामलला की प्राण प्रतिष्ठा से पूर्व पजित अक्षत कलश यात्रा का कार्यक्रम चल रहा है। सोमवार को मलिहाबाद मे सागर लान माल रोड से इस कलश यात्रा का शुभारंभ किया गया। भाजपा के वरिष्ठ कार्यकर्ता डा0 पुष्पेन्द्र पासी यात्रा को हरी झण्डी दिखाकर यात्रा का शुभारंभ किया। 






इस अवसर पर डा0 पुष्पेन्द्र पासी ने कहा श्रीराम मंदिर निर्माण होने से प्रत्येक सनातनी व्यक्ति को ऊर्जा मिल रही है। इस मौके पर प्रत्येक विधानसभा मे निमन्त्रण स्वरूप यह पूजित अक्षत घर घर भेजे जा रहे है साथ ही मंदिर मे बनने वाले महाप्रसाद के लिये प्रत्येक सनातनी घर से एक एक मुट्ठी चावल एकत्र किया जा रहा है। लान से शुरू हुयी यात्रा की अगुवाई हाथों मे कलश लोग कर चल रही सैकडों माताओं ने किया। मलिहाबाद चौराहा, डाकघर तिराहा,गुन्नी का चौराहा होते हुये यह यात्रा बुढिया का शिवालय गल्लामंडी मे समाप्त हुयी।







यात्रा मे श्री गोपेश्वर गौशाला के उमाकांत गुप्ता,विश्व हिन्दू परिषद के भूपेन्द्र अर्कवंशी,सहकारी समिति के चेयरमैन प्र0 पंकज गुप्ता, व्यापार मण्डल अध्यक्ष आशीष गुप्ता, पूर्व सभासद नरेन्द्र यादव काटू पतंजलि योग पीठ के रूपेश मिश्रा,मण्डल महामंत्री आशीष द्विवेदी, उपाध्यक्ष प्रमोद पाठक,राजेश लोधी समेत तमाम कार्यकर्ता एवं सैकडों स्थानीय लोग मौजूद रहे। यात्रा के पीछे वाहनों की लम्बी कतारें चलती रहीं। सम्मान समारोह में पत्रकार राकेश कुमार गौतम पत्रकार कुलदीप पत्रकार रामकिशोर यादव पत्रकार रामू गौतम प्रदीप रावत दीप राज आनंद अवस्थी कमलेश के साथ-साथ सैकड़ो पत्रकार मौके पर मौजूद रहे।


सौoगांव शहर की नई बातें, हिंदी समाचार- पत्र

सह- संपादक-- मनीष कनौजिया


और भी पढ़ें......

Dr. Pushpendra Pasi from 34 Lok Sabha constituency Mohanlalganj Lucknow

प्रतिभागियों ने सीखा मटका खाद बनाने का तरीक़ा साथ ही फ़सलों में आसान तरीक़े से पहुँचने की विधि | Regional Center for Natural and Organic Agriculture Nagpur Ministry of Agriculture, Government of India














Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.