Ads 1

नटखेडा रोड व्यपारियों व स्थानीय लोगों के बीच अहम मुद्दो पर जोन पांच अधिकारियों संग हुई बैठक-युवा व्यापार मण्डल नटखेडा आलमबाग

नटखेडा रोड व्यपारियों व स्थानीय लोगों के बीच अहम मुद्दो पर जोन पांच अधिकारियों संग हुई बैठक






पन्नी छापेमारी , नाली, खडंजे, साफ सफाई, सीवर लाइन  बिजली , जल निकासी कूड़ा ना उठने समेत बाजार में पानी पीने की समस्या गई रक्खी, 





 जोन पांच जोनल अधिकारी ने जल्द समस्या का निस्तारण करने का दिया अस्वाशन, 


आलमबाग, आलमबाग नटखेडा रोड  व्यपारियों व स्थानीय लोगों के बीच अहम मुद्दा को लेकर नटखेडा रोड स्थित  तालिब धर्मशाला में जोन पांच जोनल अधिकारी संग आलमबाग नटखेडा रोड युवा व्यापार मण्डल के तत्वाधान में बैठक  पन्नी छापेमारी ,  नाली, खडंजे, साफ सफाई, सीवर लाइन  बिजली , जल निकासी कूड़ा ना उठने समेत बाजार में पानी पीने की समस्या को लेकर बैठक आयोजित किया गया। इस बैठक में जोनल अधिकारी अमरजीत जल निगम प्रदीप सिंह जई जल निगम सहित बिजली विभाग एसडीओ नीरज वर्मा सहित आलमबाग नटखेडा रोड युवा व्यापार मण्डल के अध्यक्ष मनीष अरोड़ा सहित व्यपार मण्डल के पदाधिकारियों महामंत्री कमल चौधरी  चेयरमैन राजेश बात्रा वरिष्ठ महामंत्री संतोष तिवारी सहित व्यपारियों व स्थानीय लोगों उपकार सिंह, राजेन्द्र सोनकर, कुशल खटवानी, रोहित पंजवानी, रूबल सिंह, जितेन्द्र प्रसाद कनौजिया, संजय बत्रा, अमित बत्रा, अंकुर अग्रवाल, विकास अरोड़ा, नवल अग्रवाल, मनमोहन गांधी, तेशु धवन, मुकेश कल्याणी, अमरजीत सिंह, सुदामा सत्या, कुंदन भगवानी, जमनुना दास, मोहन जेठानी, सागर सचदेवा, अनीस अहमद, आदित्य सत्या, गुरदास कल्याणी, शिव राज भाटिया सपना अरोड़ा, दीप चंद कुकरेजा अशोक कुकेरजा सहित अन्य लोगों मौजूद रहे। इस दौरान व्यपारियों ने आए दिन पन्नी छापेमारी ।






प्रतिदिन कूड़ा ना उठने व बाजार में पानी पीने की समस्या से बैठक में मौजूद जोनल अधिकारी को रूबरू कराया। वही इस दौरान आलमबाग गोबिंद गली के लोगों इन्द्रजीत सिंह, सुरजीत कौर ममता देवी सहित गोबिंद गली के मौजूद लोगों ने कूडा उठाने सहित जल निकासी सहित बिजली की समस्या से बैठक में मौजूद सम्बंधित अधिकारियों से अवगत कराया। इस दौरान जोन पांच जोनल अधिकारी सहित बिजली व जल निगम के अधिकारियों ने जल्द उनकी समस्या का निस्तारण करने का अस्वाशन दिया है। 






इस दौरान आलमबाग नटखेडा रोड युवा व्यापार मण्डल के अध्यक्ष मनीष अरोड़ा ने बताया कि व्यापारीयों एवं लोगों को आए दिन होने वाली तमाम समस्याओं को लेकर अहम मुद्दा को लेकर बैठक आयोजित किया गया था। सम्बंधित अधिकारियों ने जल्द ही समस्याओं से छुटकारा दिलाने का अस्वाशन दिया है।



सौoगांव शहर की नई बातें, हिंदी समाचार- पत्र

सह- संपादक-- मनीष कनौजिया


और भी पढ़ें......

विकसित भारत संकल्प यात्रा कार्यक्रम भटगवां पाण्डे ग्राम प्रधान उमेश कुमार गुप्ता की अध्यक्षता में सम्पन्न हुआ जिसमें मुख्य अतिथि के रुप में भाजपा कार्यकर्ता पुष्पेन्द्र पासी

वीडियो....










Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.