Ads 1

Sarojininagar. Developed India Sankalp Yatra program organized in Gram Sabha Dadupur of Banthra Dr. Rajeshwar Singh

सरोजनीनगर । बन्थरा की ग्रामसभा दादूपुर मे आयोजित विकसित भारत संकल्प यात्रा कार्यक्रम मे विधायक डॉ. राजेश्वर सिंह ने सहभागिता ली और विधायक ने कार्यक्रम में आए ग्रामवासियों को संबोधित करते हुए सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं के बारे में अवगत कराया।





और उन्होंने कहा कि हमारा कार्यालय 24 घंटा जनता की मदद के लिए खुला हुआ है आप किसी को भी किसी भी प्रकार की कोई जरूरत पड़े तो आप हमें याद कर सकते हैं आपकी मदद अवश्य होगी। वही विधायक डॉ राजेश्वर सिंह ने जनकल्याणकारी योजनाओं के लाभार्थियों से संवाद कर उन्हें सम्मानित किया और सरोजनी नगर के मेधावियों को प्रेरित प्रोत्साहित करने के संकल्प के क्रम में दादूपुर के पांच मेधावियों को टैबलेट प्रदान कर उन्हें सम्मानित किया उसके साथ ही महिलाओं को 10 सिलाई कढ़ाई मशीन प्रदान कर दादूपुर ग्राम के मिनी सचिवालय में तारा शक्ति केंद्र की स्थापना की जिससे कि गांव के 12 स्वयं सहायता समूह की 180 महिलाओं के लिए रोजगार के अवसर सृजित हो सके विकसित भारत संकल्प यात्रा कार्यक्रम का आयोजन ग्राम प्रधान प्रतिनिधि ज्ञानेंद्र सिंह उर्फ पप्पन द्वारा किया गया वही कार्यक्रम मे पूर्व सांसद रीना चौधरी वरिष्ठ भाजपा नेता राजकुमार सिंह चौहान राजेश सिंह चौहान शिव शंकर सिंह संकरी मनोज सिंह चौहान पार्षद लवकुश रावत प्रधान पीनू रावत , प्रधान सीमा रावत, गंगाराम भारती , आशीष सिंह सिंगर, नेहा सिंह समेत अन्य वरिष्ठ पदाधिकारी मौजूद रहे। 









विधायक ने स्टेडियम का किया लोकार्पण


विधायक डॉ. राजेश्वर सिंह ने युवाओं को खेल संसाधन उपलब्ध कराने हेतु दांदूपुर स्थित बाबा विनायक सिंह स्पोर्ट्स स्टेडियम में निधि के 4.68 लाख से संपन्न हुए अवस्थापना सृजन व सुदृढ़ीकरण कार्यों का लोकार्पण किया और उन्होंने कहा की खेल युवाओं के मानसिक तथा शारीरिक विकास दोनों के लिये अति आवश्यक हैं वही दांदूपुर स्टेडियम में सुविधाओं के प्रसार के लिए अगले चरण में पुनः 5 लाख की राशि प्रदान करने का वादा किया।






कार्यक्रम में अवध प्रेस क्लब के पत्रकारों को किया गया सम्मानित


विकसित भारत संकल्प यात्रा के कार्यक्रम में अवध प्रेस क्लब संगठन के पत्रकारों को विधायक प्रतिनिधि डॉ. अखिलेश सिंह प्रधान प्रतिनिधि ज्ञानेंद्र सिंह द्वारा सम्मानित किया गया कार्यक्रम में संगठन के अध्यक्ष अरविंद सिंह चौहान, वरिष्ठ उपाध्यक्ष आशीष सिंह, महामंत्री मोनू सिंह चौहान, उपाध्यक्ष गुलाब सिंह राठौर, उपाध्यक्ष नीरज श्रीवास्तव, मीडिया प्रभारी अभिलाष मिश्रा, संयुक्त मंत्री डॉ. विश्राम प्रजापति मंत्री पंकज प्रजापति, प्रचार मंत्री ऋषि राज गुप्ता, संगठन मंत्री शशिकांत तिवारी, सह सचिव दीपराज सिंह ,सदस्य राहुल यादव, सुमित सिंह , अश्वनी साहू ,अभिषेक भारती, कुलदीप विश्वकर्मा को पत्रकारिता योद्धा का स्मृति चिन्ह व अंग वस्त्र भेटकर सम्मानित किया गया।




सौoगांव शहर की नई बातें, हिंदी समाचार- पत्र

सह- संपादक-- मनीष कनौजिया


और भी पढ़ें......


Empowering YUVA: BJP MLA Dr. Rajeshwar Singh Launches ‘YUVA@ Sarojini Nagar Conclave’




Second Day - Operated by the Ministry of Agriculture and Farmers Welfare, Government of India के सागर मध्यप्रदेश में 30 दिवसीय सर्टिफिकेट कोर्स प्रारंभ



Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.