नमस्कार साथियों वन्देमातरम जय गौ माता की
भारत सरकार के कृषि व किसान कल्याण मंत्रालय द्वारा संचालित क्षेत्रीय जैविक कृषि केंद्र द्वारा प्राकृतिक जैविक कृषि फ़ार्म सागर में आयोजित 30 दिवसीय सर्टिफिकेशन कोर्स का दूसरा दिन -
रीजनल डायरेक्टर श्री अजय सिंह राजपूत जी ने प्रतिभागियों को पॉवर पॉइंट के माध्यम से सरकार की योजना व अकड़ो को विस्तार से समझाया श्री राजपूत जी ने बताया भारत में प्राकृतिक जैविक खेती की क्या संभावनायें है और किसान भाई बहन इसमे कैसे आंगे बड़ सकता सरकारी योजनाओं का कैसे लाभ ले सकता है।
साथ ही किसानों को बताया की वह अपने जैविक उत्पाद कैसे सर्टिफ़ाई करवा सकते है । श्री राजपूत जी ने फ़ार्म प्राकृतिक जैविक तरीक़े से उगाई जा रही कई फ़सलो के मॉडल विजिट किए।
देशी बीजों की किस्मों के ट्राइल का भी अवलोकन किया ।
#Akash Chourasiya (आकाश चौरसिया)
प्राकृतिक जैविक कृषि सागर मध्यप्रदेश
सौo- गांव शहर की नई बातें, हिंदी समाचार- पत्र
सह- संपादक-- मनीष कनौजिया
और भी पढ़ें......