Ads 1

Operated by the Ministry of Agriculture and Farmers Welfare, Government of India के सागर मध्यप्रदेश में 30 दिवसीय सर्टिफिकेट कोर्स प्रारंभ

 नमस्कार साथियों वन्देमातरम् जय गौ माता की 


आज दिनांक 02 जनवरी 2024 को भारत सरकार के कृषि एवं किसान कल्याण मंत्रालय द्वारा संचालित क्षेत्रीय जैविक एवं प्राकृतिक कृषि केंद्र नागपुर महाराष्ट्र द्वारा उन्नत कृषि अभियान परिषद के साथ प्राकृतिक जैविक कृषि फ़ार्म ग्राम कपुरिया झाँसी रोड सागर मध्यप्रदेश में 30 दिवसीय सर्टिफिकेट कोर्स प्रारंभ हुआ।






#Workshop का उद्घाटन क्षेत्रीय जैविक एवं प्राकृतिक कृषि केंद्र नागपुर के रीजनल डायरेक्टर श्री अजय सिंह राजपूत जी, डॉ प्रियंका महता जी, उन्नत कृषि अभियान परिषद के संरक्षक श्री अशोक चौरसिया जी एवं प्रगतिशील कृषक सुरेंद्र जी द्वारा गाय माता के चरणों में पुष्प अर्पित कर दीप प्रज्वलित करके किया।






कार्यशाला में डॉ प्रियंका जी ने क्षेत्रीय जैविक एवं प्राकृतिक कृषि केंद्र नागपुर द्वारा 30 दिवस तक होने वाले कार्यक्रम की रूप रेखा बताते हुए प्रतिभागियों को इसके फ़ायदे और इसमे होने वाली गतिविधियों के बारे में बताया ,श्री अशोक चौरसिया जी ने परिषद द्वारा 15 वर्षों से किसानों को युवाओं को कृषि से जोड़ने व कृषि को लाभकारी बनाने हेतु प्राकृतिक जैविक कृषि पर दिये जा रहे प्रशिक्षण के बारे में बताया उन्होंने बताया परिषद अभी तक लाखों किसानों को निःशुल्क प्रशिक्षण दे चुकी है और किसान उसका कैसे लाभ ले रहे है श्री चौरसिया ने किसानों को शंकर बीज और देशी बीज में अंतर भी समझाया , श्री सुरेन्द्र जी ने किसानों को प्राकृतिक खेती और रासायनिक खेती में अंतर बताये उन्होंने अपने अनुभव में बताया की उड़द जैसी फ़सले नाइट्रोजन की मात्रा ज़मीन में बड़ाती है और पानी कि जल धारण क्षमता को भी बड़ाती है।








रीजनल डायरेक्टर श्री राजपूत जी ने भारत सरकार के प्राकृतिक एवं जैविक कृषि के विस्तार हेतु कृषकों को दी जा रही सुविधाओं के बारे में बताया उन्होंने किसानों को प्राकृतिक खेती का महत्व के साथ प्राकृतिक खेती के भविष्य और सरकार के विज़न के बारे में भी बताया।






अतिथियों व कृषकों को फ़ार्म पर प्राकृतिक व जैविक खेती के सफल मॉडल भ्रमण कराये गए साथ मल्टीलेयर कृषि पदत्ति के बारे में अवगत कराते हुए उसमे लगने वाली फ़सलो की जानकारी दी किसानों को बताया गया कि अगर उनके पास कम ज़मीन और कम पानी है तो मल्टीलेयर कृषि उनको मुनाफ़े का सौदा है क्योंकि यह छोटे किसानों की कृषि में लागत कम कर आय बढ़ाकर आत्म निर्भर बनाती है ! अगले 30 दिनों तक कृषकों को अलग अलग विषय विषयज्ञों द्वारा अलग अलग विषय पर प्रशिक्षण दिया जाएगा और आख़िरी दिन समापन सत्र में सर्टिफिकेट वितरित किये जाएँगे । 


#Akash Chourasiya (आकाश चौरसिया)

प्राकृतिक जैविक कृषि सागर मध्यप्रदेश


सौoगांव शहर की नई बातें, हिंदी समाचार- पत्र

सह- संपादक-- मनीष कनौजिया


और भी पढ़ें......


Multilayer Organic Farming Methods से किसानों ने जाना 1 एकड़ भूमि को कैसे 4 एकड़ Production देने वाली भूमि में बदल सकते हैं

Formulas of Organic Fertilizers Made to Supply Various Elements in a Natural Way | Multilayer Farming | Organic Farming Methods |


वीडियो.....





Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.