अयोध्या से आए पूजित अक्षत कलश का ग्रामवासियों में हुआ वितरण
बंथरा। अयोध्या में श्री राम जन्मभूमि पर 22 जनवरी को श्री रामलला की होने वाली भव्य प्राण प्रतिष्ठा की तैयारिया अब क्षेत्र में व्यापक रूप से होने लगी हैं। इसी के तहत अयोध्या से आने वाले पूजित अक्षत कलश का वितरण बनी ग्राम सभा के सैकड़ो घरों में किया गया बनी निवासी भाजपा के वरिष्ठ नेता राजकुमार सिंह चौहान की अगवाई में भाजपा जिला संयोजक सैनिक प्रकोष्ठ मनोज सिंह चौहान ने ग्राम वासियों के साथ घर-घर जाकर प्रभु श्री राम के अक्षत कलश का वितरण किया।
इस दौरान राम भक्तों ने प्रभु श्री राम के जयकारे लगाए व अयोध्या चलने के लिए न्योते के रूप में अक्षत बांटे। वही इस दौरान बाबा चन्द्रभान सिंह, मुकेश सिंह, श्याम नारायण सिंह, बीरपाल सिंह ,कमल रावत, अजीत रावत ,गुड्डू कश्यप, विष्णु गुप्ता, मनोज कश्यप, पवन मिश्रा, प्रभाकर , अविरल, विनोद मिश्रा, सतीश साहू ,अजय सिंह ,उमेश सिंह ,राकेश कश्यप समेत अन्य लोग उपस्थित रहे।
सौo- गांव शहर की नई बातें, हिंदी समाचार- पत्र
सह- संपादक-- मनीष कनौजिया
और भी पढ़ें......
Organic Farming Method द्वारा हल्दी की पत्तियों से कैसे तकिया बना सकते है और जो फसल के वेस्ट होते है उसको रेवेनू में बदल सकते है पानी को रिचार्ज कर सकते है साथ ही खेत में बहने वाली बेस क़ीमती मिट्टी को रोक सकते है
वीडियो....