नमस्कार साथियों वन्देमातरम् जय गौ माता की
भारत सरकार के क्षेत्रीय प्राकृतिक एवं जैविक कृषि केंद्र नागपुर व उन्नत कृषि अभियान परिषद द्वारा आयोजित प्राकृतिक जैविक कृषि फ़ार्म ग्राम कपुरिया झाँसी रोड सागर मध्यप्रदेश में 30 दिवसीय सर्टिफिकेट कोर्स में कल दिनांक 13 जनवरी 2024 को प्रतिभागियों को तकनीकी सत्र में पशुपालन विशेषज्ञ डॉ डी पी सिंह जी ने देशी गायों के बारे में विस्तार से बताया साथ ही पहचान और रखरखाव की संपूर्ण जानकारी दी।
व्योहारिक सत्र में मध्यप्रदेश शासन के पूर्व कृषि मंत्री और पिछड़ा वर्ग आयोग के अध्यक्ष डॉ राम कृष्ण कुशमारिया जी ने प्रतिभागियों को संबोधित करते हुए कहा प्राकृतिक एव जैविक कृषि युवाओं को कर्तव्य समझ कर करना चाइए इसकी आवश्यकता है नहीं तो नस्ले बर्बाद हो जाएगी जब वो कृषि मंत्री थे तब जैविक कृषि को बढ़ावा देने कई लाभकारी योजनाओं का निर्माण कराया था जिसका परिणाम आज मध्यप्रदेश जैविक कृषि में अग्रणिय है ! उन्होंने फ़ार्म पर छोटे किसानों के लिए मल्टीलेयर तकनीक नवाचार की सराहना की और सभी मॉडल का अवलोकन किया।
माननीय ने पाँच साल तक चलने वाली अरहर का भी अवलोकन किया साथ जैविक खाद बनाने व देने के तरीक़े का भी अवलोकन किया माननीय कुशमारिया जी ने देशी बीज बैंक भी अवलोकित किया और देशी बीजों का सिलेक्शन विधि से बनाई जा रही कई प्रजातियाँ देखी व किसानों को निःशुल्क दी जा सेवाओं की सराहना की।
#Akash Chourasiya (आकाश चौरसिया)
प्राकृतिक जैविक कृषि सागर मध्यप्रदेश
सौo- गांव शहर की नई बातें, हिंदी समाचार- पत्र
सह- संपादक-- मनीष कनौजिया
और भी पढ़ें......
अयोध्या से आए हुए पूजित अक्षत व पत्रक वितरण का शुभ कार्यक्रम रामचौरा, लाला खेड़ा बंथरा के हनुमान मंदिर से प्रारंभ कर पूरे गांव वितरित किया
वीडियो....