Ads 1

Organic Farming Method द्वारा सभी फलदार पौधों को सुरक्षा देने हेतु जैविक पैंट तैयार करने की जानकारी एवं सरल बिक्री के तरीक़े समझाए

 नमस्कार साथियों वन्देमातरम् जय गौ माता की 






भारत सरकार के क्षेत्रीय प्राकृतिक एवं जैविक कृषि केंद्र नागपुर व उन्नत कृषि अभियान परिषद द्वारा आयोजित प्राकृतिक जैविक कृषि फ़ार्म सागर मध्यप्रदेश में 30 दिवसीय सर्टिफिकेट कोर्स के 12 वे दिन प्रतिभागियों को तकनीकी सत्र में अपने उत्पादों की सरल बिक्री के तरीक़े समझाए किसानों को होम डिलीवारी का सिस्टम समझाया गया और खेत से सब्ज़ी निकलना और पैक करके लोगो तक पहुँचने का व्योहारिक प्रशिक्षण दिया ! 

प्रायोगिक सत्र में प्रतिभागियों ने सभी फलदार पोधो को सुरक्षा देने हेतु जैविक पैंट तैयार किया जिसमे 10 किलो चुना ,1 किलो खड़ा समुद्री नमक , 500 मिली लीटर गम और 30 लीटर पानी मिलाते है इसको ज़मीन से 3 फीट की उचाई तक पैंट कर देते है जिससे किसी भी पोधे को दीमक, चीटा, चिटी आदि से सुरक्षा मिलती है ! कार्यशाला में देर संध्या समय  गरोठा तहसील के एसडीएम श्री अजय यादव जी पहुँचे उन्होंने रात्रि में ही सभी गतिविधियों का अवलोकन किया और प्रतिभागियों को शुभकामनाएँ दी । 


#Akash Chourasiya (आकाश चौरसिया)

प्राकृतिक जैविक कृषि सागर मध्यप्रदेश


सौoगांव शहर की नई बातें, हिंदी समाचार- पत्र

सह- संपादक-- मनीष कनौजिया


और भी पढ़ें......

उत्तर प्रदेश क्रांति उद्योग व्यापार मंडल के प्रदेश की नव गठित इकाई के नव नियुक्त प्रदेश पदाधिकारी के शपथ ग्रहण कार्यक्रम का सुभारंभ।

Organic Farming Methods में पशुपालन विशेषज्ञ डॉ डी पी सिंह जी ने देशी गायों के बारे में विस्तार से बताया साथ ही पहचान और रखरखाव की संपूर्ण जानकारी दी

अयोध्या से आए हुए पूजित अक्षत व पत्रक वितरण का शुभ कार्यक्रम रामचौरा, लाला खेड़ा बंथरा के हनुमान मंदिर से प्रारंभ कर पूरे गांव वितरित किया


वीडियो....

















Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.