नमस्कार साथियों वन्देमातरम् जय गौ माता की
सेना के जवानों लिया रिटायरमेंट के बाद गौ आधारित विषमुक्त खेती करने का संकल्प
आज दिनांक 23 जनवरी 2024 को सेना के लिये एक दिवसीय प्राकृतिक जैविक मल्टीलेयर कृषि कार्यशाला रखी गई जिसमे 100 से ज़्यादा जवान शामिल हुए कार्यशाला में जवानों को रिटायरमेंट के बाद गौ आधारित विष्मुक्त खेती करने के लिए मल्टीलेयर कृषि पर प्रशिक्षण दिया गया।
जवानों को कृषि के अनेक मॉडल दिखाए गए साथ ही उत्पादन से उत्पाद कि सारी जानकारी व्योहारिक रूप से समझायी गई जवानों को बताया गया।
वो स्वयं खाद बीज और दवाईयो का निर्माण कर आत्मनिर्भर कृषि का मॉडल अपने गाँव में रिटायरमेंट के बाद जाकर करे ताकि गांव के किसान और युवा मिलकर इस अभियान को आंगे बढ़ाये।
#Akash Chourasiya (आकाश चौरसिया)
प्राकृतिक जैविक कृषि सागर मध्यप्रदेश
#RetiredSoldiers #OrganicFarming #MultiLayerFarming #AgricultureTraining #SustainableLiving #SelfSufficientFarming #RuralDevelopment #GauAdharitKrishi #MilitaryVeterans #EmpoweringFarmers #AgriculturalInnovation #RuralRevolution #FarmersOfIndia #SustainableAgriculture #GreenLiving #FarmingForFuture #OrganicLife #आत्मनिर्भरकृषि #गौआधारितखेती #जवानोंकासंकल्प #प्राकृतिकजैविककृषि"
सौo- गांव शहर की नई बातें, हिंदी समाचार- पत्र
सह- संपादक-- मनीष कनौजिया
और भी पढ़ें......
मर्यादा पुरुषोत्तम श्रीराम मंदिर उद्घाटन: भारतीय किसानों का गौआधारित जीवन और कृषि संकल्प | Akash Chourasiya | Sagar | Madhya Pradesh |
Multilayer Organic Agriculture Workshop: Sagar, MP में मातृ शक्ति के साथ चमका जैविक कृषि का आगाज
वीडियो.....