नमस्कार साथियों वन्देमातरम् जय गौ माता की
मर्यादा पुरुषोत्तम प्रभु श्रीराम के मंदिर उद्घाटन एतहासिक पर्व पर देश भर के 17 राज्यो के युवा किसान भाई बहन साथियों के साथ प्राकृतिक जैविक कृषि फ़ार्म सागर मध्यप्रदेश में हवन किया गया।
#श्रीराममंदिर #गौआधारितकृषि #भारतीयकिसान #प्राकृतिकजैविककृषि #देशभरकिसान #शांति #सद्भावना #विष्मुक्तकृषि #जैविककृषि #मर्यादापुरुषोत्तम"
आज दिनांक 22 जनवरी 2024 इतिहास के पन्नो में स्वर्णिम अक्षरों में अंकित हो चुकी है । इस पर्व पर आज सुबह सभी किसान भाई बहनों ने दीप जलाकर हवन कर शांति सद्भावना आदर्श जीवन जीने का संदेश दिया साथ ही विष्मुक्त गौ आधारित कृषि करने का संकल्प लिया । देश भर से आये भाई बहनों प्रभु श्रीराम के मंदिर उद्घाटन के अवसर पर फलाहार अल्पाहार किया।
इसके उपरांत किसान भाई बहनों ने जाना प्रभु श्री राम का जीवन हमे मर्यादित होना, उदार होना,विनम् होना, धेर्य रखना, हर परिस्थिति में सम रहना, संकल्पित रहना एवं आज्ञाकारी होना सिखाता है । हम सभी मानव जाती को उनके आदर्शों पर चल कर अपना जीवन सही राह पर चलाने की आवश्यकता है । इस अवसर पर मध्यप्रदेश, पंजाब, हरियाणा, बिहार, दिल्ली , पश्चिम बंगाल, उड़ीसा, राजस्थान, कर्नाटका, आन्ध्रप्रदेश, महाराष्ट्र,तेलंगाना, गुजरात, उत्तरप्रदेश,झारखंड , उत्तराखण्ड के किसान भाई बहन मोजूद थे।
इस मोके पर उन्नत कृषि अभियान परिषद के संरक्षक श्री अशोक चौरसिया जी ने गौ आधारित जीवन और कृषि प्रभु श्रीराम के जीवन का हिस्सा बताया उन्होंने बताया की पहले व्यक्ति का आकलन गौधन से किया जाता था उस समय भारत को समृद्धशाली देश कहा जाता था गाय और कृषि हमारे मूल में है एसे दैनिक जीवन में उतरना होगा । उसका उदाहरण 15 वर्षों से बुंदेलखंड की भूमि सागर मध्यप्रदेश में चल रहा गौ आधारित विष्मुक्त कृषि और हर थाली में विष्मुक्त थाली का यह अभियान है । सन्ध्या वेला में किसानों ने सुंदरकाण्ड पाठ कर गौवंस आधारित कृषि के माध्यम से भारत को विष्मुक्त करने का संकल्प लिया ।
#Akash Chourasiya (आकाश चौरसिया)
प्राकृतिक जैविक कृषि सागर मध्यप्रदेश
सौo- गांव शहर की नई बातें, हिंदी समाचार- पत्र
सह- संपादक-- मनीष कनौजिया
और भी पढ़ें......
Multilayer Organic Agriculture Workshop: Sagar, MP में मातृ शक्ति के साथ चमका जैविक कृषि का आगाज
प्राण प्रतिष्ठा स्वावलंबन व संस्कारों का संगम : डा0 पुष्पेन्द्र पासी | झाडेश्वर मंदिर में हवन-पूजन कर शुरू किया अनुष्ठान
वीडियो....