Ads 1

प्राण प्रतिष्ठा स्वावलंबन व संस्कारों का संगम : डा0 पुष्पेन्द्र पासी | झाडेश्वर मंदिर में हवन-पूजन कर शुरू किया अनुष्ठान

 प्राण प्रतिष्ठा स्वावलंबन व संस्कारों का संगम : डा0 पुष्पेन्द्र पासी

झाडेश्वर मंदिर में हवन-पूजन कर शुरू किया अनुष्ठान







सरोजनीनगर-लखनऊ। वरिष्ठ भाजपा नेता डा0 पुष्पेन्द्र पासी ने कहा कि देश के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी द्वारा प्रभु राम के प्राण प्रतिष्ठा के बहाने जातीय समरसता, उत्तर-दक्षिण का भेद पाटने और विरासत आधारित विकास की संभावनाओं का संदेश दिया गया। प्रधानमंत्री श्री मोदी द्वारा स्वावलंबन, स्वाभिमान, स्वरोजगार के साथ संस्कारयुक्त रहते हुए आध्यात्मिक चेतना के विकास से जुड़कर सांस्कृतिक विरासत में छिपी समृद्धि की संभावनाओं पर काम करने की ललक जगाने का प्रयास किया गया है। डा0 पासी द्वारा सोमवार को सरोजनीनगर के हरौनी स्थित झांडेश्वर महादेव परिसर में रामलला के प्राण प्रतिष्ठा समारोह के सीधा प्रसारण एवं अनुष्ठान कार्यक्रम का आयोजन कर ग्रामीणों को सम्बोधित किया गया।








इस प्राण प्रतिष्ठ के कार्यक्रम के दौरान डा0 पासी ने कहा कि महात्मा गांधी तक ने आदर्श शासन के लिए रामराज्य पर बल दिया था। यही नही महर्षि वाल्मीकि व तुलसीदास भी राम समृद्धि को सिर्फ आर्थिक संपन्नता तक सीमित नहीं मानते। उनका मानना था कि समाज के संस्कार, एक-दूसरे के सरोकारों को सम्मान देने के संकल्प, परस्पर प्रीति व रीति, अनुराग, स्नेह, सत्ता यानी पद-प्रतिष्ठा पाने की जतन की जगह त्याग की भावना का संकल्प देखते हैं।








इस मौके पर पूर्व विधानसभा प्रत्याशी देवेन्द्र कुमार पासी बब्लू,पूर्व ब्लाक प्रमुख राकेश रावत, पूर्व जिला पंचायत सदस्य राजेश सिंह,मंडल अध्यक्ष मुकेश शर्मा, प्रधान गण विपिन रावत पीनू रीतेश सिंह , इत्यादि सैकड़ों भाजपा कार्यकर्ता व अपार जनसमूह उपस्थित रहा।


सौoगांव शहर की नई बातें, हिंदी समाचार- पत्र

सह- संपादक-- मनीष कनौजिया


और भी पढ़ें......


Multilayer Organic Agriculture Workshop: Sagar, MP में मातृ शक्ति के साथ चमका जैविक कृषि का आगाज

उत्तर प्रदेश क्रांति उद्योग व्यापार मंडल के प्रदेश की नव गठित इकाई के नव नियुक्त प्रदेश पदाधिकारी के शपथ ग्रहण कार्यक्रम का सुभारंभ।


वीडियो....
















Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.