नमस्कार साथियों वन्दे मातरम् जय गौ माता की
भारत सरकार के कृषि व किसान कल्याण मंत्रालय द्वारा संचालित क्षेत्रीय जैविक कृषि केंद्र द्वारा प्राकृतिक जैविक कृषि फ़ार्म सागर में आयोजित 30 दिवसीय सर्टिफिकेशन कोर्स का छठा दिन-
भारत सरकार के कृषि मंत्रालय द्वारा संचालित क्षेत्रीय प्राकृतिक एवं जैविक कृषि केंद्र नागपुर व उन्नत कृषि अभियान परिषद द्वारा आयोजित प्राकृतिक जैविक कृषि फ़ार्म ग्राम कपुरिया झाँसी रोड सागर मध्यप्रदेश में 30 दिवसीय सर्टिफिकेट कोर्स के छठे दिवस दिनांक 7 जनवरी 2024 को किसानों को डॉ हरिसिंह गौर केंद्रीय विश्वविधालय सागर मध्यप्रदेश से पधारे कंप्यूटर डिपार्टमेंट के हेड डॉ के कृष्णा राव जी ने कृषि का अर्थशास्त्र समझाया उन्होंने बताया की कृषि की लागत बड़ रही है और उत्पादन घटते क्रम में जा रहा है जिससे मुनाफ़ा नहीं आ रहा है इसें सुधारने की आवश्यकता है।
किसानों को युवाओं को ये समझना चाइए सबको कच्चा माल उपलब्ध कराने वाली कृषि सबसे कमजोर अवास्था में क्यों है । डॉ राव जी बताया हमारे पूर्वज स्वभ्लाभी तरीक़े से खेती करते है और वस्तु विनिमय पर व्यवस्था चलाते थे इससे समाज में समता का भाव बना रहता था और तनाव मुक्त बिना अस्पताल का जीवन था।
आज की व्यवस्था ने ये हमसे छीन लिया इसलिये नोजवानो को चिन्ता कर प्राकृतिक जैविक कृषि के साथ कृषि को उद्योग बनाना होगा ताकि भारत विष्मुक्त हो और गाँव में हर व्यक्ति के हाथ में रोज़गार हो । राव जी ने प्रशिक्षणतियों को यह भी बताया की विदेशों की शून्य तकनीक ने कृषि को कमजोर, युवाओं को बेरोज़गार तो बनाया है साथ ही कृषि के साथ हमारी संस्कृति को भी नुक़सान पहुँचाया है । कार्यक्रम में क्षेत्रीय प्राकृतिक एवं जैविक कृषि केंद्र नागपुर से नायक जी, उन्नत कृषि अभियान परिषद से श्री अशोक चौरसिया जी के साथ देश भर से आये विद्यार्थी भी उपस्थित थे।
#Akash Chourasiya (आकाश चौरसिया)
प्राकृतिक जैविक कृषि सागर मध्यप्रदेश
सौo- गांव शहर की नई बातें, हिंदी समाचार- पत्र
सह- संपादक-- मनीष कनौजिया
और भी पढ़ें......