नमस्कार साथियों वन्दे मातरम् जय गौ माता की
भारत सरकार के कृषि व किसान कल्याण मंत्रालय द्वारा संचालित क्षेत्रीय जैविक कृषि केंद्र द्वारा प्राकृतिक जैविक कृषि फ़ार्म सागर में आयोजित 30 दिवसीय सर्टिफिकेशन कोर्स का पांचवा दिन-
भारत सरकार के कृषि मंत्रालय से संचालित क्षेत्रीय प्राकृतिक एवं जैविक कृषि केंद्र नागपुर द्वारा व उन्नत कृषि अभियान परिषद द्वारा आयोजित 30 दिवसीय सर्टिफिकेट कोर्स के पाचवे दिवस किसानों को कृषि विज्ञान केंद्र सागर मध्यप्रदेश की ब्रीडर साइंटेस्ट डॉ ममता जी ने प्रतिभागियों को मिट्टी परीक्षण , प्लांट ब्रीडिंग व मिलेट्स के बारे में बिस्तर से बताया।
डॉ ममता जी ने प्रतिभागियों को मोसम के अनुसार मिलेट की वेरिटिया बताइए उन्होंने बताया की मिलेट बहुत कम पानी और कम देख रेख में होने वाली फ़सले है, इनमें बीमारियों का प्रकोप भी कम होता है।
आज की वर्तमान सरकार से इसको विश्व के मंच पर इनको पहचान दी है युवा पीढ़ी के पास एक अच्छा मोका है अपना भविष्य बनाने का।
#Akash Chourasiya (आकाश चौरसिया)
प्राकृतिक जैविक कृषि सागर मध्यप्रदेश
सौo- गांव शहर की नई बातें, हिंदी समाचार- पत्र
सह- संपादक-- मनीष कनौजिया
और भी पढ़ें......