Ads 1

किसानों को सशक्त बनाते हुए: प्राकृतिक खेती में 30-दिवसीय प्रमाणपत्र पाठ्यक्रम का सफल समापन | Natural Organic Farming Method |

 


नमस्कार साथियों, वन्देमातरम् और जय गौ माता की!

क्षेत्रीय जैविक कृषि केंद्र नागपुर और उन्नत कृषि अभियान परिषद के सयुक्त तत्वाधान में आयोजित 30 दिवसीय सर्टिफिकेट कोर्स के समापन के अवसर पर, आप सभी किसान भाइयों और बहनों को बधाई और शुभकामनाएँ!







कल दिनांक 30 जनवरी 2024 को जवाहरलाल कृषि विश्वविद्यालय जबलपुर मध्यप्रदेश में क्षेत्रीय जैविक कृषि केंद्र नागपुर व विश्वविद्यालय द्वारा आयोजित स्टैकहोल्डर कांफ्रेंस ऑन नेचुरल फार्मिंग कार्यक्रम में देश भर से उपस्थित किसान व वैज्ञानिकों को मल्टीलेयर कृषि के कॉन्सेप्ट को समझाने का मोका मिला।








कार्यक्रम में वक्ता के रूप में मध्यप्रदेश की पावन भूमि पर पधारे बंसी ग़ीर गौशाला के संस्थापक व गौकृपामृतम के जनक भाई गोपाल सुतारिया जी ने किसान भाई बहनों को गौ कृपाअमृतम के कंपोनेंट और चमत्कारिक परिणाम के बारे में बताया !






इस दोरान क्षेत्रीय जैविक कृषि केंद्र के रीजनल डायरेक्टर श्री ए एस राजपूत जी ने किसानों  को प्रकृतिक खेती वर्तमान की जरूरत और भविष्य की बड़ी इंडस्ट्रीज़ है कहते हुयें युवाओं को अपना भविष्य बनाने की बात कही डॉ ए एस राजपूत जी ने देश भर से 30 दिवसीय कोर्स पूरा करने वाले किसान भाइयों को बधाई और शुभकामनाएँ दी….

आपके उत्कृष्ट प्रदर्शन के लिए हम आपको सलाम करते हैं और आपके भविष्य के लिए शुभकामनाएँ भेजते हैं।


#Akash Chourasiya (आकाश चौरसिया)

प्राकृतिक जैविक कृषि सागर मध्यप्रदेश

#RetiredSoldiers #OrganicFarming #MultiLayerFarming #AgricultureTraining #SustainableLiving #SelfSufficientFarming #RuralDevelopment #GauAdharitKrishi #MilitaryVeterans #EmpoweringFarmers #AgriculturalInnovation #RuralRevolution #FarmersOfIndia #SustainableAgriculture #GreenLiving #FarmingForFuture #OrganicLife #आत्मनिर्भरकृषि #गौआधारितखेती #जवानोंकासंकल्प #प्राकृतिकजैविककृषि"


सौoगांव शहर की नई बातें, हिंदी समाचार- पत्र

सह- संपादक-- मनीष कनौजिया


और भी पढ़ें......


क्षेत्रीय जैविक कृषि केंद्र नागपुर और उन्नत कृषि अभियान परिषद के सयुक्त तत्वाधान में आयोजित 30 दिवसीय सर्टिफिकेट कोर्स | Organic Farming Method |

रिटायरमेंट के बाद सेना के जवानों ने अपनाया गौ आधारित विषमुक्त खेती का संकल्प! जानिए कैसे दिनांक 23 जनवरी 2024 को हुई प्राकृतिक जैविक मल्टीलेयर कृषि कार्यशाला में जवानों को दिया गया प्रशिक्षण



वीडियो














Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.