नमस्कार साथियों वन्देमातरम् जय गौ माता की
जिसमे देश भर के विभिन्न जिलो के जवानों ने हिस्सा लिया ! एस कार्यशाला में जवानों को प्राकृतिक जैविक कृषि के माध्यम से कैसे अच्छे परिणाम ले सकते है इसके सूत्र समझाये जवानों को यह भी बताया गया की कैसे कृषि को फ़ायदे का सौदा बना सकते है !
कार्यशाला में किसानों को मल्टीलेयर कृषि के फ़ायदे और उसमे लगने वाली फ़सलो की जानकारी दी गई एवं मल्टीलेयर कृषि के अनेक मॉडल दिखाए गये । जवानों को इंटरक्रोपिंग और मिक्स क्रॉपिंग के भी अलग अलग मॉडल दिखाए गये । जवानों को देशी बीज के महत्व भी बताये गये ।
आकाश चौरसिया
प्राकृतिक जैविक कृषि सागर मध्यप्रदेश