Ads 1

Natural Orgnic Multilayer Farming कार्यशाला | Pensionar Army जवानों के लिए | Akash Chourasiya |

 नमस्कार साथियों वन्देमातरम् जय गौ माता की 


आज दिनांक 22 नवम्बर 2023 को #Natural Orgnic Farming Firm (प्राकृतिक जैविक कृषि फ़ार्म) ग्राम कपुरिया झाँसी रोड #Sagar, #Madhy Pradesh में 
#Natural Orgnic Multilayer Farming (प्राकृतिक जैविक मल्टीलेयर कृषि) पर एक दीवासीय #Army (सेना) के #Pensionar (पेन्सनर) जवानों के लिए कृषि कार्यशाला की गई





जिसमे देश भर के विभिन्न जिलो के जवानों ने हिस्सा लिया ! एस कार्यशाला में जवानों को प्राकृतिक जैविक कृषि के माध्यम से कैसे अच्छे परिणाम ले सकते है इसके सूत्र समझाये जवानों को यह भी बताया गया की कैसे कृषि को फ़ायदे का सौदा बना सकते है !



कार्यशाला में किसानों को मल्टीलेयर कृषि के फ़ायदे और उसमे लगने वाली फ़सलो की जानकारी दी गई एवं मल्टीलेयर कृषि के अनेक मॉडल दिखाए गये । जवानों को इंटरक्रोपिंग और मिक्स क्रॉपिंग के भी अलग अलग मॉडल दिखाए गये । जवानों को देशी बीज के महत्व भी बताये गये । 

आकाश चौरसिया 

प्राकृतिक जैविक कृषि सागर मध्यप्रदेश

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.