Ads 1

इंटरलाकिंग सड़क का निर्माण कार्य Nagar Nigam द्वारा | पार्षद | Sarojni Nagar|



आज दिनांक 22.11.2023 को वार्ड सरोजनी नगर सेकेंड के रुस्तम बिहार कालोनी में रविन्द्र यादव के घर से सागर रावत के घर तक  कच्ची जर्जर सड़क का पार्षद राम नरेश रावत के द्वारा 70मीटर लंबी और चार मीटर चौंडी इंटरलॉकिंग सड़क और नाली  निर्माण कार्य का शिलान्यास किया गयाA

  




रुस्तम बिहार कालोनी में 70 मीटर लंबी 4मीटर चौंडी इंटरलाकिंग सड़क का निर्माण कार्य नगर निगम विभाग के द्वारा करवाया जा रहा है वार्ड के पार्षद राम नरेश रावत नेवार्ड सरोजनी नगर प्रथम की अपनी पुरानी प्रथा को जारी रखते हुए वार्ड केभाजपा कार्यकर्त्ता  वा पार्षद प्रतिनिधि प्रीतम सिंह वा पुत्ती लाल यादव जी से अपनी उपस्थिति में नारियल तुड़वाकर विधि विधान से पूजा पाठ करवाकर कार्य का शिलान्यास करवाया इंटरलाकिंग सड़क नाली का निर्माण कार्य 8 लाख रुपए की लागत से नगर निगम विभाग  द्वारा किया जा रहा है इस कार्यक्रम में पार्षद राम नरेश रावत एडवोकेट के साथ  प्रीतम सिंह पुत्ती लाल यादव सागर रावत सोनू यादव सुरेंद्र रावत जय राम यादव  सतीश रावत  जय राम यादव राजू सिंह  चंद्र प्रकाश जैन  वा कालोनी के कई गणमान्य लोग उपस्थित रहे लोगो ने रोड निर्माण की खुशी में आपस में एक दूसरे को मिठाई खिलाकर माननीय विधायक #Rajeshwar Singh जी




माननीय केंद्रीय राज्यमंत्री #Kaushal Kishore जी 

माननीय महापौर श्रीमती #Shushma Kharakwal जी को धन्यवाद किया और कहा माननीय विधायक #Rajeshwar Singh जी सांसद कौशल किशोर जी महापौर श्रीमती #Shushma Kharakwal जी  के अथक प्रयास से ही  इंटरलॉकिंग सड़क नाली का निर्माण कार्य हो रहा है 20वर्षो से यहां के निवासी दलदल वा कच्ची सड़क पर रह रहे थे यहां के निवासियों को पक्की सड़क निर्मित होकर मिलने जा रही है





Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.